पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवानों की मौत, सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश की तलाश
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग से चार जवानों की मौत की खबर है। घटना बुधवार सुबह 4 बजकर 35 मिनट की बताई जा रही है। फायरिंग की वजह का अभी पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सर्च अभियान जारी है। बताया जाता है कि सेना प्रमुख इस घटना की जानकारी रक्षा मंत्री को दी। बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना का कहना है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है। अंदर का ही कोई मामला है। बाद में जो अपडेट आ रही है, उससे मामला और गंभीर लग रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट किया गया है। इलाके को सील कर दिया गया है। छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही। सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई है। फायरिंग के कारण का पता नहीं चल पाया है। है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4.35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। प्रोटोकॉल के मुताबिक रक्षा मंत्री को घटना की जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को भी बताया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई। कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी। लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं। बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है. बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है। यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है. स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मामले में सेना के एक मेजर ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में मेजर ने कहा कि कुर्ता-पायजामा पहने दो अज्ञात नकाबपोश लोगों को आज सुबह 4:30 बजे बेस के पास जंगल की ओर भागते देखा गया था। एफआईआर (FIR) के अनुसार चार जवान अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में चार जवानों की मौत हो गई है। गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है। ये कौन हैं, इसका भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक हमलावर के दाहिने हाथ में इंसास रायफल थी और दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी। इन दोनों को सुबह फायरिंग के बाद मैस की पिछली तरफ जंगल में जाते हुए देखा गया। मैस के पास स्टाफ के रुकने के लिए बनी बैरक में चारों जवानों को सोते हुए इंसास रायफल से गोलियां मारी गईं। जान गंवाने वाले जवानों के नाम- गनर सागर, गनर कमलेश, गनर योगेश कुमार और गनर संतोष है। सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच सेना ने एक बयान में कहा कि दो दिन पहले लापता हुए एक INSAS असॉल्ट राइफल और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है। इसको लेकर संदेह है कि इस हादसे के लिए इनकी का इस्तेमाल किया गया। सेना और पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से इसकी जांच कर रही है. असॉल्ट राइफल की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। सेना ने कहा कि इस घटना के संबंध में किसी की पहचान या हिरासत में नहीं लिया गया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।