Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 11, 2024

उत्तराखंड विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, जानिए इसके मुख्य बिंदु

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज धामी सरकार ने विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किए गए बजट के खास मायने हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में 89,230.07 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। सरकार को 88,597.11 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का अनुमान है। इसमें 60,552.90 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति और 28,044.21 करोड़ की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान लगाया गया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में महिलाओं के विकास पर 14538 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में आईटीसी लैब के निर्माण की योजना भी बजट में पेश किया गया है। इसके अलावा खटीमा में मुफ्त कोचिंग सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, सरकार जेंडर बजट के साथ राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है। राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रहा। राजस्व घाटा अभी अनुमानित नहीं है। इस बार बजट में 15 फीसदी बढ़ोतरी की गई। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट लेकर आई है। सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड पर केंद्रित है। प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सरकार बजटीय प्रावधान और नई योजनाओं का स्वरूप निर्धारित करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड बजट के मुख्य बिंदु
-वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेंडर बजट में लगभग 14538 करोड़ पांच लाख का प्रावधान किया गया है।
-नारी शक्ति और महिला कल्याण- 574 करोड़ का प्रावधान।
-नंदा गौरा योजना- 195.00 करोड़।
-मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना- 30.00 करोड़।
-मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना- 28 करोड़।
-मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना- 15 करोड़।
-गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना- पांच करोड़।
-मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना- लगभग 21 करोड़।
-डिग्री कॉलेज सरकारी में शैक्षिक गुणवत्ता पर- 10 करोड़।
-एनईपी के तहत चल रही अनुसन्धान योजना- 2 करोड़।
-आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।
-खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा।
-सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब का निर्माण होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना 2024- तीन करोड़ 70 लाख रुपए का प्रावधान।
-विज्ञान केंद्र चंपावत- 3 करोड़।
-युवा कल्याण एवं खेलकूद में 2024-25 के लिए कुल प्रावधान- 534 करोड़।
-2022-23 में वास्तविक व्यय लगभग – 229 करोड़।
-2023-24 का संशोधित अनुमान – 233 करोड़।
-तकनीकी शिक्षा में 2024-25 के लिए कुल प्रावधान- 321 करोड़।
-2022-23 में वास्तविक व्यय लगभग -243 करोड़।
-2023-24 का संशोधित अनुमान- 316 करोड़।
-उच्च शिक्षा में 2024-25 हेतु कुल प्रावधान- 824 करोड़। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

-स्वास्थ्य एवं शिक्षा में 15376 करोड़ का प्रावधान।
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 1010 करोड़ का प्रावधान।
-अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान।
-बाह्य सहायतित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना के लिए 105 करोड़।
-राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए 96 करोड़।
-कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क जूता एवं बैग व्यवस्था के लिए 25 करोड़।
-उद्यमिता, कौशल एवं नवाचार को बढ़ावा दिए जाने के लिए सात करोड़।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page