गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर फिल्म अभिनेत्रा शत्रुघ्न सिंहा बोले-बाद में पता चलेगा खेल हुआ या नहीं, हिमाचल पर कही ये बात
फिल्म अभिनेता एवं सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि मैं इन बातों पर ज्यादा इसलिए टिका-टिप्पणी नहीं कर सकता हूं क्योंकि मेरी टीम वहां रेस में नहीं थी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि खराब हुआ है या करवाया गया है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, जो विजयी हुए हैं, मैं उनको मुबारकबाद देता हूं। साथ-साथ यह भी कहना चाहूंगा कि केजरीवाल की मजबूती देखकर लोग घबरा तो नहीं गए। कांग्रेस के पीछे रहने के क्या कारण हैं? उसकी समीक्षा तो वही लोग करेंगे। हम भी करेंगे, लेकिन ऐसा होगा, इस तरह की उम्मीद नहीं थी। जनता जनार्दन ने जो भी नतीजे दिए हैं, उसको स्वीकार करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी को जो सफलता नहीं मिली, उसके पीछे बहुत बड़ा हाथ विपक्ष का है। खासकर वहां की पेंडुलम पॉलिसी का भी है। पांच साल उनका होता है और पांच साल इनका। विपक्ष के लिए प्रियंका गांधी का बहुत बड़ा रोल रहा है। सार्थक रोल रहा है। लोग प्रियंका गांधी को देख रहे थे, सुन रहे थे, उनकी बातों से सहमति जता रहे थे, वह तो अभूतपूर्व रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म अभिनेता ने कहा कि हो सकता है बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लोगों ने अभी छुआ नहीं। आप दिल्ली एमसीडी के नतीजे को देखें। इसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ा है। देश की पूरी शक्तियां, शासन, प्रशासन सब यहां थे। किसी पार्टिकुलर पार्टी की जीत के लिए और केजरीवाल को परास्त करने के लिए। इसके बावजूद जिस तरह केजरीवाल उभर कर आए हैं, उसके बाद कह सकता हूं कि यह 2 बटा 1 हुआ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।