एक अप्रैल को दून पहुंचेंगे फिल्म अभिनेता विक्की कौशल, 20 दिन तक होगी शूटिंग, उत्तराखंड की तृप्ति भी हैं फिल्म में
बॉलीवुड को फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड की वादियां बेहद पसंद आ रही हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में गुड बाय फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और अब एक अप्रैल को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल दून पहुंच रहे हैं।
बॉलीवुड को फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड की वादियां बेहद पसंद आ रही हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ऋषिकेश में गुड बाय फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और अब एक अप्रैल को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए विक्की कौशल दून पहुंच रहे हैं। फिल्म में उत्तराखंड की बेटी तृप्ति डिमरी भी मुख्य किरदार में है। आनंद तिवारी निर्देशित इस फिल्म की बीते दिनों मुंबई और दिल्ली में शूटिंग हुई है। अब उत्तराखंड की वादियों में इस फिल्म की शूटिंग होनी है। 20 दिनों के शूटिंग शेड्यूल के तहत तीन अप्रैल से मसूरी क्षेत्र में शूटिंग होगी, जबकि 16 से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। शूटिंग के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में तृप्ति भी दून पहुंचेंगी।उत्तराखंड में लाइन प्रोड्यूसर का कार्य देख रहे इंप्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी हो चुकी है। लोगों की संभावित भीड़ जमा होने के मद्देनजर शूटिंग स्थल के नाम नहीं बताए गए हैं। पोस्टर ब्वायज, लैला-मजनू और बुलबुल में अपने शानदार अभिनय से बालीवुड में पहचान बना चुकीं उत्तराखंड की तृप्ति डिमरी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 2017 में श्रेयस तलपड़े की कामेडी फिल्म पोस्टर ब्वायज से करियर की शुरुआत करने वाली तृप्ति रुद्रप्रयाग जनपद के नाग ककोड़खाल की निवासी हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। तृप्ति पहली बार उत्तराखंड में किसी फिल्म की शूटिंग करेंगी।




