फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की फिर बिगड़ी तबीयत, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

जानेमाने फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसलिए उन्हें अस्पताल ले गए। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार आज भी लोगों के फेवरेट हैं।
सांस लेने में है तकलीफ
पत्नी सायरा बानो, दिलीप कुमार का बेहद ख्याल रखती हैं। खबर है कि एक बार फिर दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो गई है। इसकी जानकारी खुद सायरा बानो ने दी। सायरा बानो ने बताया है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई दिन से हैं बीमार
याद दिला दें कि दिसंबर 2020 से दिलीप कुमार की सेहत नासाज चल रही है। अब उन्हें सांस लेने में कुछ दिन पहले से ही परेशानी हो रही थी। वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उनकी इम्यूनिटी भी कम है। पिछली बार उनके एडमिट होने पर सायरा बानो ने कहा था कि फैंस उनके लिए दुआ करें वह कमजोर हैं।
12 साल की उम्र में सायरा बानो को हुआ था प्यार
एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने खुलासा किया कि जब वह 12 साल की थीं तब उन्हें दिलीप कुमार से प्यार हो गया था और आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा था कि जब वह पहली बार मुंबई के महबूब स्टूडियो में दिलीप कुमार से मिलीं तो उन्हें तुरंत प्यार हो गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।