उड़ान भरने के बाद हवा में गायब हो गया फाइटर जेट, खोजबीन जारी
उड़ान भरने के बाद एक फाइटर जेट हवा में ही गायब हो गया। उसका रडार से संपर्क टूट गया। इसकी खोजबीन जारी हो गई है। ये घटना जापान की है।
जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि टेक ऑफ के बाद कोमात्सु कंट्रोल टॉवर के डेटा से एक F15 जेट गायब हो गया। उन्होंने कहा कि विमान मध्य इशिकावा क्षेत्र में कोमात्सु एयरबेस से लगभग पांच किलोमीटर दूर जापान सागर के पास गायब हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दो चालक दल के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन वह यह पुष्टि नहीं कर सके कि गायब होने के समय उसमें कितने लोग सवार थे।
जापान वायु सेना में इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है। इसमें 2019 की वह घटना भी शामिल है, जब पायलट के स्थानिक भटकाव का सामना करने के बाद एक F-35A स्टील्थ जेट समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस क्रैश के बाद विमान के पायलट और रहस्यों का पता लगाने में बहुत मुशक्कत हुई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।