सगाई के बाद सवा साल तक मंगेतर करता रहा दुष्कर्म, शादी की बात पर की दहेज की मांग, पूरी न होने पर तोड़ा रिश्ता
सगाई के बाद मंगेतर युवती के साथ करीब सवा साल तक दुष्कर्म करता रहा। फिर शादी की बात पर युवक के परिजनों ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। इस मांग को पूरा करने में लड़की के परिजनों ने असमर्थता जताई तो रिश्ता ही तोड़ दिया। इस मामले में युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
देहरादून में रायपुर पुलिस के अनुसार एक युवती ने बताया कि उसकी शादी राहुल निवासी नेहरू कालोनी के साथ तय हुई थी। 16 जनवरी 2020 को दोनों की सगाई हुई। सगाई के बाद राहुल के पिता, मां व भाई लगातार शादी की तिथि तय करने में देरी करते रहे। राहुल एक क्लीनिक में नौकरी करता है। वह युवती को अपने साथ क्लीनिक लेकर जाने लगा। क्लीनिक से छुट्टी हो जाने के बाद वह उसे अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करता था। कई बार राहुल युवती को अपने घर ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि शादी की बात पर राहुल, उसके भाई और परिवार के अन्य लोगों ने दस लाख रुपये दहेज की मांग कर दी। चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ देंगे। 15 अप्रैल 2021 को पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोपितों ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज नहीं होने दिया। 23 अप्रैल 2021 को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद आरोपितों ने धमकी दी कि युवती की शादी नहीं होने देंगे। अब युवती ने दोबारा युवती ने थाने में तहरीर दी। जिसके बाद आरोपित राहुल, उसके पिता, मां व भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती, फिर किया दुष्कर्म
दुष्कर्म के आरोपी को मसूरी पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। दुष्कर्म के संबंध में पीड़िता ने आठ जुलाई को मसूरी थाने में शिकायत दर्ज की थी। आरोप हैं कि चमोली के सितेल गुलाड़ी निवासी रघुवीर फौज में है। उसकी युवती के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती हुई। फिर शादी का झांसा देकर उसने कई बार दुष्कर्म किया। यही नहीं, उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी रघुवीर सिंह को पुलिस ने देहरादून में देहरा खास टीएचडीसी कॉलोनी थाना पटेल नगर से गिरफ्तार किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।