चार बच्चों का पिता साली को लेकर फरार, थाने में पहुंची दो दावेदार, होती रही तकरार
चार बच्चों के पिता पर साली का दिल आया तो वह उसे लेकर फरार हो गया। पत्नी उसे तलाशती रही। जब वह मिला तो पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर मामला कोतवाली पहुंच गया। इस बीच उसकी साली भी थाने पहुंच गई। वह भी उस व्यक्ति पर पति होने का दावा करने लगी। दो महिलाओं को एक व्यक्ति को लेकर लड़ते देख पुलिस भी सकते में आ गई।
मामला हरिद्वार जिले से रुड़की से लेकर मेरठ जिले तक का है। आरोपी के खिलाफ मेरठ में पत्नी की बहन को भगाने का मुकदमा दर्ज है। एसे में बात सुलटते न देख रुड़की की गंगनगर कोतवाली पुलिस ने मेरठ पुलिस को सूचना दी है।
बताया जा रहा है कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी एक युवती की शादी करीब दस साल पहले मेरठ के मवाना निवासी युवक से हुई। उसकी चार बेटियां भी हैं। बताया जा रहा है कि महिला के पति का उसकी चचेरी बहन से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस पर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। फिर वह मायके आकर रुड़की रहने लगी। करीब चार माह पहले उसका पति साली को भगा कर मेरठ ले गया। मवाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस बीच वह गायब हो गया और रुड़की में किराए के मकान में रहने लगा। उधर उसकी पत्नी उसे तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात उसकी पत्नी ने रोडवेज बस अड्डे के पास देखा तो विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पति को पकड़कर कोतवाली ले गई। रविवार की सुबह महिला की चचेरी बहन भी कोतवाली पहुंच गई। अब एक व्यक्ति की दो पत्नियों के बीच दावेदारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दोनों ही उसे अपना पति बताती रही। महिला की चचेरी बहन का कहना था कि जब पत्नी छोड़कर गई तो उसने दूसरी शादी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मेरठ पुलिस को सूचित किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।