किसानों रेल रोक कर की मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तरी की मांग, कई ट्रेन रद्द, उधमसिंह नगर में भी पटरी पर बैठे
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा। एसकेएम ने कहा कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा। बयान में कहा गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है। ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके। मोर्चा ने कहा कि एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है। एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
आंदोलन के चलते कई रेल सेवा प्रभावित
ऐसे में इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं। उत्तर पूर्वी रेलवे ने दिल्ली-यूपी रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं।
18 अक्टूबर को रद्द हैं ये ट्रेनें
बहराईच से प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विशेष गाड़ी निरस्त।
नानपारा से प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराईच निरस्त।
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराईच निरस्त।
बहराईच से प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा निरस्त।
लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट।
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलाई जाएगी।
मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी।
गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
गोरखपुर से 17 अक्टूबर,2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया।
उत्तराखंड में रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में रेल रोककर प्रदर्शन
केन्द्रीय राज्य मंत्री को अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से निकालने की मांग को लेकर किसानों ने रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा में ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। रुद्रपुर में किसान करीब एक मिनट ही ट्रेन रोक सके। पुलिस ने जबरन किसानों को ट्रैक से हटा दिया। काशीपुर में काशीपुर बरेली सिटी ट्रेन को किसान देर तक रोके रखा। खटीमा में किसानों ने 45 मिनट तक ट्रेन रोकी थी। इस दौरान किसानों ने केंद्रीय अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। ट्रेन समय से रवाना न होने पर यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
देशव्यापी रेल रोको के आह्वान पर सोमवार को यूएस नगर में किसानों ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। बरेली से रामनगर जा रही काशीपुर बरेली सिटी ट्रेन संख्या 05352 काशीपुर स्टेशन पर दोपहर 12 बजे पहुंची तो पहले से ही मौजूद रामनगर, जसपुर, बाजपुर व काशीपुर के किसानों ने ट्रेन को रोककर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। ट्रैक से हटने के लिए प्रशासन ने किसानों को समझाने की कोशिश की, मगर किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। किसानों ने यात्रियों को दूध व छाछ की व्यवस्था की।
खटीमा में पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन खटीमा स्टेशन पर पहुंची तो किसानों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। हालांकि एसडीएम निर्मला बिष्ट व पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद किसान मान गए और ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने का निर्धारित समय 11 बजकर 57 मिनट पर था। मगर ट्रेन 12 बजकर 42 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना हुई। यानी निर्धारित से 45 मिनट देर से ट्रेन रवाना हुई। रुद्रपुर में किसान रेलवे फ्लाईओवर के नीचे धरने पर बैठे थे। करीब दो घंटे बाद जैसे ही जम्मू से काठगोदाम जाने वाली 04690 गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजकर चार मिनट पर यानि 17 मिनट देर से पहुंची तो किसान ट्रेन रोकने के लिए सक्रिय हो गए। दो मिनट स्टापेज के बाद ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना हुई और ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। कुछ दूर पहुंची तो फ्लाईओवर के नीचे बैठे किसानों ने ट्रेन को रोक दिया।
हालांकि एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के साथ किसानों को ट्रैक से जबरन हटवा दिया। किसान ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर दौड़ने लगे तो पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए थे। प्रशासन की सतर्कता से किसान ट्रेन को करीब एक मिनट ही रोक पाए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर 120 बी का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।