आंदोलनरत किसानों ने कब्जा कर टोल प्लाजा को फ्री कराया, बीजेपी ने की जवाब देने की तैयारी
देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने तेजी पकड़ ली। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने केंद्र सरकार के संशोधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। साथ ही आंदोलन तेज करते हुए टोल प्लाजा पर कब्जा कर उसे फ्री करा दिया। सभी टोल फ्री करने का किसान संगठनों ने आह्वान किया है। इसका असर दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ व हापुड़ में देखने को मिला। गौतम बुद्ध नगर के सभी टोल प्लाजा पर किसानों ने सुबह ही कब्जा कर लिया और उसे जबरन फ्री करवा दिया। इसे देखते हुए प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
इधर, पुलिस की भारी तैनाती के बीच दादरी के लोहाली गांव के पास स्थित एनएच-91 के टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कब्जा करते हुए टोल प्लाजा को फ्री कर दिया। हालांकि, इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी किसानों को समझाते हुए नजर आए। किसान अपनी बातों पर अड़े रहे। टोल प्लाजा पर कब्जा करने वाले किसान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता हैं.
कई बार की वार्ता विफल
कई बार केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता हुई, लेकिन सभी वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता विफल होने के बाद अब किसानों ने आंदोलन को और ज्यादा तेज कर दिया है। 14 दिसंबर को किसानों ने देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। किसानों का साफ तौर पर कहना है कि किसान विरोधी कानून को किसी भी तौर पर लागू नहीं होने दिया जाएगा।
भाजपा ने तैयार की रणनीति
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों के आंदोलन के बीच बीजेपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाने सहित देशव्यापी कार्यक्रमों की एक विस्तृत रूपरेखा तय की है। ताकि किसानों को इन कानूनों से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया जा सके। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से देश भर के 700 से अधिक जिलों में संवाददाता सम्मेलन और जन सभा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राहुल गांधी ने किया ट्विट
किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज फिर ट्विट किया। इसमें कहा कि-कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी? इससे पहले उन्होंने कल भी ट्विट किया कि- किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए। मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।