राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में तीन कर्मियों को दी विदाई

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) देहरादून में आज अपने तीन कर्मचारियों अजय गोयल (टैक्नीशियन ग्रेड-1), राजकुमार (बाइंडर ग्रेड 2) और राम सेवक (संदेशवाहक) को लगभग 35 वर्ष की सेवाओं के पश्चात सेवानिवृत्त किया गया। तीनो कर्मचारियों के विदाई समारोह आज संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर, शॉल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी।
आयोजन में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी शिक्षाविद् सरदार कमल वीर सिंह जग्गी विभागाध्यक्ष विशिष्ट शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की ओर से तीनों कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। समारोह में लेखा अधिकारी वन कुमार शर्मा ने तीनों को जीपीएफ के चेक प्रदान किए। कर्मचारी वेतन भोगी समिति के सचिव सतेंद्र शर्मा ने कर्मचारी वेतन भोगी समिति की ओर से भी धनराशि के चेक प्रदान किए।
समारोह में मनीष कुमार वर्मा वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी, सुनील शिरपुरकर सहायक प्राध्यापक, लक्ष्मी पोखरियाल सुपरवाइजर ने अपने-अपने विभागों के तीनों कर्मचारियों के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह का संचालन करते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी योगेश अग्रवाल ने तीनों कर्मचारियों के जीवन के संक्षिप्त वृतांत प्रस्तुत किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।