बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार व फिल्म निर्माता अरबाज खान दून में, अभिनव थापर ने उत्तराखंड में दिया शूटिंग का न्योता

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अरबाज खान पिछले कुछ दिनों से एक फिल्म शूटिंग के लिए निजी दौरे पर देहरादून आए हुए हैं। इस दौरान उत्तराखंड में बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर ने उनसे मुलाकात की। अभिनव थापर ने अरबाज खान को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग लोकेशन के लिए देहरादून, टिहरी झील व अन्य जगहों पर शूटिंग करने का न्योता दिया। इसे अरबाज खान ने स्वीकार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभिनव थापर ने बताया की अरबाज खान पहली बार देहरादून शूटिंग के सिलसिले में आए हैं। आने वाले समय में वह अपने होम प्रोडक्शन की शूटिंग का भी उत्तराखंड में विचार कर सकते है। उल्लेखनीय है की अरबाज खान ने बॉलीवुड में कई हिट मूवीज में काम किया है। इनमें दरार, औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेली ब्रदर, मालामाल वीकली, भागम भाग आदि और अरबाज खान प्रोडक्शन की बहुचर्चित फिल्म सीरीज “दबंग” भी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें ” दबंग” सीरिज भी आ चुकी है। इसमें मुख्य कलाकार अरबाज खान के भाई व सुपरस्टार सलमान खान थे। अरबाज खान को “दरार ” और ” प्यार किया तो डरना क्या ” के लिये एक्टिंग में फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड और अरबाज खान प्रोडूक्शन्स की फ़िल्म ” दबंग ” को 2010 में “बेस्ट फ़िल्म” का भी फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड मिल चुका है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।