Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

दून में गुलदार के हमले को लेकर फर्जी वीडियो वायरल, पुलिस हुई सख्त, दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखंड में वैसे तो पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दियों में गुलदार का खौफ है, वहीं, राजधानी देहरादून में 20 दिन के भीतर गुलदार के हमले की दो घटनाएं होने और कई इलाकों में गुलदार दिखने की सूचना से पुलिस और वन विभाग की टीमें हरकत में आ गई हैं। रायपुर व राजपुर पुलिस शाम से देर रात तक सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिये इलाके में गुलदार दिखने की सूचना देने और लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए लोगों को सचेत कर रहे हैं। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि क्षेत्र में गुलदार (तेंदुआ) घूम रहा है। आप लोग घरों से न निकलें। सभी लोग सतर्क रहें। कहीं गुलदार दिखाई देता है तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दें। पुलिस को रायपुर के मयूर विहार सहित कई इलाकों में भी गुलदार दिखने की सूचना मिली थी, लेकिन कई सूचनाएं फर्जी निकली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सोशल मीडिया में गुलदार के हमले का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे वीडियो की सत्यता को जाने बगैर ही लोग ऐसे फर्जी वीडियो को वायरल करने में शान समझ रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि वन विभाग और पुलिस टीम पर गुलदार हमला कर रहा है। इस वीडियो को देहरादून पुलिस ने भ्रामक बताते हुए सूचना फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल वीडियो वायरल करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून शहर का बताया वीडियो
पुलिस के मुताबिक, कुछ अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियो वायरल करते हुए उसे देहरादून शहर का बताते हुए आमजन में भय व्याप्त करने का प्रयास किया। वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में आईटी एक्ट तथा आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम में लगी एजेंसीज को फर्जी सूचना और वीडियो के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में 12 साल के बच्चे पर हमला
देहरादून में 14 जनवरी की शाम दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलकर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। बुरी तरह घायल बच्चे का दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शाम करीब सवा छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली में घटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये था घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रिस्पना नदी किनारे वॉलीबाल खेलकर लौट रहा था। इसी दौरान निखिल पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने उसका सिर पकड़ा और खींचकर ले जाने लगा। निखिल की चीख सुनकर उसके बहादुर साथी भागे नहीं, बल्कि उन्होंने तुरंत निखिल के पैरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। इस दौरान राह चलते लोग भी जमा हो गए और उन्होंने भी शोर मचाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस पर गुलदार निखिल को छोड़कर भाग गया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल निखिल को उठाया और पुलिस को सूचना दी। वहीं, कई लोग ऐसे भी थे, जो घायल बच्चे की मदद की बजाय वीडियो बनाने में जुट गए। चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से निखिल को दून अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक निखिल के सिर पर बड़ा और गहरा घाव है, उसका उपचार चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बच्चे को भी उठा ले गया था गुलदार
राजपुर थाना क्षेत्र में करीब कैनाल रोड की घटना से करीब 20 दिन पहले गुलदार ने एक बच्चे को मार डाला था। 26 दिसंबर 2023 की देर राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में चार साल का आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली घर के आंगन में था। तभी वहां अचानक गुलदार आया और झपट्टा मारकर बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की तलाश में रातभर कांबिंग की गई। अगली सुबह 27 दिसंबर की तड़के जंगल से बच्चे का शव बरामद किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *