महिला मित्र से खुद को बताया सुबेदार, साबित करने को वर्दी पहन पहुंच गया सैनिक अस्पताल, सेना पुलिस ने पकड़ा
एक छात्र ने अपनी महिला मित्र को खुद को सुबेदार बताया और इसे प्रमाणित करने के लिए वह वर्दी पहनकर सैनिक अस्पताल पहुंच गया। उसकी ये हरकत सेना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर से छिप नहीं पाई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित सैनिक अस्पताल में घुसने की फिराक में एक युवक को सेना पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि उसने अपनी महिला मित्र को बताया था कि वह आर्मी में सुबेदार है। अपनी बात को साबित करने के लिए ही उसने ऐसी हरकत कर डाली। उससे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
कैंट कोतवाली पुलिस ने बताया कि मूल रूप से झारखंड का रहने वाला युवक कामख्या एक कॉलेज में छात्र है। काफी समय से अपनी महिला मित्र को कह रहा था कि वह सेना मे सुबेदार है। आज 18 फरवरी को उसने महिला मित्र पर रोब झाड़ने के लिए उसे कैंट क्षेत्र में घुमाने ले गया। उसने सुबेदार की वर्दी पहनी हुई थी। इस दौरान वह सैनिक अस्पताल में प्रवेश करने लगा तो उसकी चाल ढाल और हरकतों पर सेना पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस को उस पर शक हुआ। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी।
पुलिस के मुताबिक युवक का नाम कामख्या दुबे पुत्र संजय दुबे निवासी बरयात थाना बरयात जिला रांची झारखंड है। उसकी उम्र करीब 22 वर्ष है। पूछताछ करने पर उसने खुद को सीआरपीएफ में तैनात एक कर्मचारी का पुत्र बताया। अपने एमएच आने का कारण उसने सीएसडी कैंटीन में सामान लेना बताया। वहीं, इसके पास ना ही कोई सीएसडी कैंटीन कार्ड था और ना ही कोई आर्मी से संबंधित आईडी कार्ड था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।