ग्राफिक एरा में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, बायोएथेनॉल के उत्पादन में बेहतरीन उपयोगों पर चर्चा
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बायोएथेनॉल के उत्पादन में सिंथेटिक बायोटेक्नोलॉजी के बेहतरीन उपयोगों पर जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अटल फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की डॉ. शिवांगी चमोली ने कहा कि लिग्नोसैल्युलोसिक बायोमास से उत्पादित बायोएथेनॉल एक उपयुक्त नवीनीकरण ऊर्जा का स्रोत है। लिग्नोसैल्युलोसिक सामग्री की अनुकूलन प्रक्रिया में एंजाइम्स का इस्तेमाल करके इसके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है जिसके फलस्वरुप लागत कम होने से व्यवसायीकारण में इजाफा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई दिनों तक चले इस कार्यक्रम में देशभर के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के राज प्रकाश व्यास, एम्स नई दिल्ली के प्रो. टी. पी. सिंह, आईआईटी दिल्ली की प्रो. सरोज मिश्रा, आईआईटी रुड़की के डॉ. नवीन नवानी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के डॉ. विकास यादव, आईआईटी दिल्ली के डॉ. दीपक जोशी, यूपीईएस देहरादून के डॉ. पीयूष कुमार और जेआईआईटी नोएडा के डॉ. कृष्ण सुंदरी, एन आई टी कालीकट की डॉ. दीप्थी बेंडी ने भी जीव विज्ञान की विभिन्न शाखों में सिंथेटिक बायोटेक्नोलॉजी के उपयोगों पर जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. कुमुद पंत और डॉ. प्रभाकर सेमवाल भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।