Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 12, 2024

पहली बार रामलीला में हुआ स्टेज का सामना, कान पकड़कर की तौबा

हाल ही में मेरे एक मित्र का संदेश आया कि इस बार प्रेस क्लब में मुझे भी कुछ नया हास्य आटयम देना है। मैने बड़ी विनम्रता से मना कर दिया। कारण ये था कि कुछ ही दिन पहले मुझे बुखार हुआ था। जिससे उबर तो गया, लेकिन शरीर की थकावट दूर नहीं हुई। हाथ पैरों में कमजोरी थी। नींद खुलने के बाद हर सुबह तो ऐसा लगता है कि आज बिस्तर से उठ पाऊंगा कि नहीं। दो साल कोरोना की पहली और दूसरी लहर आई, लेकिन मेरे साथ ही घर में किसी सदस्य को कोरोना नहीं हआ। कारण ये था कि हम जरूरत से कुछ ज्यादा ही सतर्क थे। कोरोना तो आता रहा और जाता रहा, लेकिन हमें छू तक नहीं पाया। इस बार सर्दियों की शुरुआत में बदलते मौसम में वायरल की चपेट में आने से परिवार के कोई भी सदस्य नहीं बच पाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

खैर बात तो प्रोग्राम की हो रही है, जिसे मैने स्टेज में देना था और शारीरिक कारणों से मना कर दिया। स्टेज पर चढ़ना अब तो हमें सामान्य सी घटना लगती है। क्योंकि युवावस्था के दौरान मैं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मैं जनता के घेरे के बीच अभिनय करता था। पर पहली बार स्टेज पर चढ़ने वाली घटना को मैं आज तक नहीं भूल पाया हूं। छोटे से ही मुझे रामलीला देखने जाने का बहुत शौक था। घर में सबसे छोटा होने के कारण मुझे कोई रामलीला देखने को ले जाने के पक्ष में नहीं रहता था। इसका कारण यह था कि रामलीला हमारे घर से तीन किलोमीटर दूर आयोजित होती थी। तब रामलीला देखने रात करीब आठ बजे मोहल्ले के लोग पैदल ही जाते थे। जाते समय तो मुझमें उत्साह रहता, लेकिन जब रामलीला समाप्त होती और घर आने का समय होता तो मुझे नींद आने लगती। ऐसे में मेरी बड़ी बहनें मुझे गोद में उठाकर लाती। साथ ही मुझे कोसती थी क्यों आया। कल से मत आना। मैं चुपचाप उनकी डांट सुनता। अगले दिन फिर रामलीला देखने की जिद करता और इस जीद में अक्सर जीत भी जाया करता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मेरी उम्र करीब दस साल रही होगी। रामलीला देखकर मुझे अक्सर सभी पात्रों के गाने व डायलॉग याद हो चुके थे। मैं भी मंच में चढ़ना चाहता था, लेकिन कैसे चढ़ूं इसकी तिगड़म भिड़ाता रहता था। राम की सेना में बंदर या फिर रावण की सेना का राक्षस का ही पात्र क्यों न बनना पड़े, लेकिन शरीर से कमजोर होने के कारण मुझ पर बंदर की ड्रेस ढीली पड़ती थी। राम की सेना की मार खाने पर कहीं चोट न आ जाए, इसलिए कोई मुझे राक्षस बनने का मौका तक नहीं देता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस पर मैने एक दिन स्टेज पर गाना गाने के लिए अपना नाम लिखवा दिया। ना की कोई पहले से अभ्यास किया और ना ही कोई गाना तय था। जोश में मैने नाम लिखा दिया। क्योंकि मुझे तो सिर्फ स्टेज पर चढ़ना था। स्टेज में दूसरे सीन की तैयारी के दौरान खाली समय को भरने के लिए मेरा नाम पुकारा गया। मैं मंच पर चढ़ा। किसी तरह मैने कहा कि भाइयों और बहनो। मैं आपके सामने अमर, अकबर, एंथोनी फिल्म का गाना प्रस्तुत कर रहा हूँ। इसमें कोई त्रुटी होगी तो माफ करना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके बाद मैने हारमोनियम वाले को बजाने का इशारा किया और गाने लगा-अनहोनी को होनी करदे होनी को अनहोनी। तभी मैरी नजर सामने भीड़ में बैठी अपनी बड़ी बहन पर पड़ी। वह मूझे घूर रही थी। उसे देख मैं सोचने लगा कि शायद वह यही सोच रही होगी कि बच्चू तू मंच में अपनी भद पिटवाने को क्यों चढ़ा। घर जाते समय तेरी खबर लूंगी। बस क्या था मैं गाने की लाइन भूल गया। और बार-बार –अमर, अकबर, एंथोनी ही कहता रहा। फिर चुप हो गया। स्टेज से बाहर खड़े रामलीला के आयोजक मुझे कहते रहे कि मंच से उतर जा पर मैं कांप रहा था। न मुझे उतरने की सुध रही, न गाना गाने की और न ही मुझे रोना आ रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और मेरा हाथ खींच कर मुझे मंच से उतार गया। उस दिन से मैंने मंच में चढ़ने में तौबा कर ली। जिस काम को मैं आसान समझता था, वह तो काफी मुश्किल लगा। तब मैने तय किया कि यदि मंच में चढ़ना हो तो पूरी तैयारी के साथ। वर्ना वही हाल होगा, जो मैरा हो चुका था। हालांकि, इस झेंप को मैने कई साल के बाद दूर किया और रामलीलाओं के स्टेज में लोगों को हास्य कलाकारी से गुदगुदाने का भरपूर प्रयास किया। फिर भी मुझे अक्सर स्टेज का वह पहला दिन याद आ जाता है।
भानु बंगवाल

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page