हिमालयन अस्पताल में आंखों की सुरक्षा को किया जागरुक, रंगोत्सव की धूम, छात्राओं ने उड़ाया गुलाल

देहरादून के डोईवाला स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस पर जागरुकता अभियान चलाया गया। ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने अस्पताल आने वाले लोगों को आंखों की सुरक्षित देखभाल के विषय में जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में आने वाले लोगों को आंखों की सुरक्षित देखभाल के बारे में बताया गया। नेत्र रोग विभाग की डॉ. सुखदीप बैंस ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक नेत्र देखभाल के लिए ऑप्टोमेट्री की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर ऑप्टोमेट्री के छात्र-छात्राओं ने नेत्र रोगों, नेत्र विकारों की रोकथाम, बाल चिकित्सा दृष्टि देखभाल और डिजिटल दुनिया के लिए दृष्टि देखभाल आदि के बारे में नाटक और पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम में डॉ. हर्ष बहादुर, डॉ. उदित, डॉ. सुकीर्ति, नीलम तिवारी, कविता, सुबोध गुप्ता, डॉली, सुरेन्द्र सिंह भंडारी उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीजे की धुन पर देर शाम तक झूमे छात्र-छात्राएं
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट होली के रंग में नजर आया। सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी ने जमकर गुलाल उड़ाया। ओपन डीजे की धुन पर देर शाम तक छात्र-छात्राएं डांस करते रहे। होली की अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के स्पोर्ट्स ग्राउंड व सेंट्रल पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एसआरएचयू में जमकर अबीर-गुलाल उड़े। छात्रों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयजित समारोह में गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी व बॉलीवुड के गीतों की धुन पर छात्र-छात्राओं और स्टॉफ ने जमकर डांस किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने सभी छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिभावकों को रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी। संदेश में डॉ.धस्माना ने कहा कि होली अहंकार पर करुणा व प्रेम की जीत का प्रतीक है। होली हमें देश की सभ्यता व संस्कृति के साथ एकता का संदेश देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामानएं दी। साथ ही कैमिकल फ्री हर्बल रंगों के साथ होली मनाने का आह्वान किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण, डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.विनीत महरोत्रा आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।