अस्पताल में भर्ती मरीजों को दे दिया एक्सपाइरी डेट का दूध, अस्पताल प्रशासन ने बैठाई जांच
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेहत से खिलवाड़ का मामला प्रकाश में आया है। यहां भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया गया। जब इसकी शिकायत मरीजों ने परिजनों ने की तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और जांच बैठा दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं की सेहत के लिए दूध देने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत बलिया जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध देने का ठेका एक फर्म को दिया गया था। मगर इस ठेकेदार की ओर से जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया गया।
मरीज के परिजनों ने एक्सपाइरी डेट का दूध देखा और इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्साधिकारी से की। मरीजों के परिजनों की शिकायत पर सीएमएस ने इस मामले में जांच बैठा दी है। सीएमएस राशिद इमामुद्दीन का कहना है कि जांच बैठा दी गई है और ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का नोटिस दे दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।