ग्राफिक एरा की पहल पर कोविड से लड़ने में गणित के सिद्धांतो की उपयोगिता को लेकर जुटे भारत और विदेश के विशेषज्ञ
कोविड से लड़ने की रणनीति में गणित के सिद्धांत बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस बात पर आज देश-विदेश के बड़े विशेषज्ञों ने चर्चा की। मौका था देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित गणित पर चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कोविड-19 समस्या को देखते हुए आनलाइन एवं आफलाइन दोनों ही मोड में हुआ।
कार्यक्रम में अमेरिका, जापान समेत अन्य कई देशों के गणित एवं इंजीनियरिंग विशेषज्ञ जुड़े।
अमेरिका के रूटजर्स युनिवर्सिटी के प्रो. हाग फाम ने बताया कि गणित के सिद्धांतो से हम कोविड-19 की मृत्युदर का सही आंकलन कर भविष्य के लिए अच्छी सुरक्षा रणनीति बना सकते हैं।
पोलैण्ड की सिलेसियन युनिवर्सिटी के प्रो. एल्जबियटो ने पार्क एण्ड राइड सिस्टम पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस प्रकार गणित के नियमों की मदद से हम शहरों में होने वाली पार्किंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और एक सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था बना सकते हैं।
ओपन सोर्स सिस्टम के बारे में बताते हुए जापान की टोक्यो सिटी युनिवर्सिटी के प्रो. (डा.) योशीनोबू तमूरा ने संचालन और विफलताओं पर चर्चा की। अमेरिका की नार्थ डकोटा स्टेट युनिवर्सिटी के प्रो. ओ. पी. यादव ने बताया कि गणित व इंजीनियरिंग के सिद्धांतो से किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता का सही आंकनल किया जा सकता है।
सम्मेलन में विंग इंजीनियरिंग सिस्टम की देखभाल के बारे में भी चर्चा हुई। वेस्टर्न नार्वे युनिवर्सिटी के प्रो. अजीत वर्मा ने इस विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. सुरेश शर्मा नो प्रोडक्टिव माॅडलिंग की उपयोगिता के बारे में बताया। अंत में गुजरात विश्वविद्यालय के गणित विभाग की प्रो. नीता शाह ने डेटा सांइस की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया।
सम्मेलन का शुभारम्भ ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. डॉ. आरसी जोशी ने किया व कार्यक्रम का संचालन डा. मांगेराम ने किया। आज सम्पन्न तीनों सत्रों की अध्यक्षता प्रो. तदाशी दोही (जापान) प्रो. एस. बी. सिंह (पंतनगर) और प्रो. एस. आर. सिंह (मेरठ विश्वविद्यालय) ने की।
सम्मेलन के दौरान ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश शर्मा, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. एच. एन. नागराजा ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के गणित के विभागाध्यक्ष डा. आनन्द चैहान, ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के गणित विभाग के अध्यक्ष डा. नीरज धीमान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।