एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस से निपटने के लिए एसआरएचयू में मंथन को जुटे विशेषज्ञ, जानिए क्या होती है ये परेशानी
दुनिया के लिए गंभीर समस्या बन रही ‘एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस’ के निराकरण के लिए देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में विशेषज्ञ मंथन को जुटे हैं। इसमें देशभर के रिसर्च स्कॉलर, छात्र-छात्राओं सहित 150 से ज्यादा फैकल्टी प्रतिभाग कर रहे हैं। शुक्रवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के आदि कैलाश सभागार में रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल की ओर से आयोजित ‘एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध- अनुसंधान प्राथमिकताएं और कार्य योजना’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरूआत हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. वीएम कटोच ने कहा कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस आधुनिक चिकित्सा की प्रमुख चिंताओं में से एक है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह और घातक हो सकता है। डॉ. कटोच ने छात्र-छात्राओं सहित शोधार्थियों से आह्वान किया कि वह इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा शोध करें, ताकि भविष्य में इससे निपटने के लिए कुछ बेहतर नतीजे तक पुहंच पाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने विश्वविद्यालय की ओर से शोध के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की जानकारी साझा की। रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने में वैज्ञानिक समुदाय की भूमिका पर जोर दिया। एसआरएचयू के महानिदेशक (शैक्षणिक विकास) डॉ. विजेंद्र चौहान ने इस तरह की कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य तभी सही मायने में साकार होगा, जब इस क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक व विशेषज्ञ अपने अनुभवों को ज्यादा से ज्यादा साझा करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा कपूर के संचालन में आयोजित सम्मेलन में कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण, डॉ. किरण कटोच, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. बरनाली, आयोजन समिति सचिव डॉ. पुरांधी रुपमणि, डॉ. गरिमा मित्तल, डॉ. निक्कू यादव आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बारे में
एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटीपैरासिटिक्स -ये ऐसी दवाएं हैं जिनका उपयोग मुख्य तौर से इंसानों, लाइफस्टॉक और क्रॉप प्रोडक्शन में इन्फेक्शन को रोकने और उनका इलाज करने के लिए किया जाता है। इसीलिए इन्हें ‘एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस’ कहा जाता है। असान शब्दों में कहें तो ‘एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस’ का अर्थ है इंफेक्शन से लड़ने वाली ज़रुरी दवाओं का बेअसर हो जाना।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।