उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशाला, एसजीआरआर में किया गया शुभारंभ

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक कार्यशालाएं शुरू हो गई हैं। इसका शुभारंभ श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून मे किया गया है। कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो दीपाली सिंघल, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो संदीप नेगी, प्रो एचवी पंत तथा विश्वविद्यालय से आए डॉ एस के सहगल, डॉ पुष्पेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यशाला में विज्ञान विषयों विशेषकर रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, और जंतु विज्ञान की प्रयोगात्मक कार्यशाला आगामी 10 दिनों तक चलेगी। इसमें विद्यार्थियों द्वारा पूरे सेमेस्टर में किए गए प्रायोगिक कार्यों को इन कार्यशालाओं में परखा जाएगा। इस कार्यशाला में देहरादून जनपद के अध्ययन केंद्रों के अलावा उत्तरकाशी, पौडी, टिहरी, चमोली आदि केंद्रों से विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन विद्यार्थीयों में से अधिकांश विद्यार्थी उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं तथा विभाग से अवकाश लेकर इस कार्यशाला मे प्रतिभाग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ एम के पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ श्वेता सिंह,डॉ मनोज बलूनी, डॉ अनीता मनोरी,डॉ श्यामवीर सिंह, डॉ अरुण जोशी एवं विश्वविद्यालय से आए विषय विशेषज्ञों के साथ दिग्विजय बिष्ट, कुंदन सिंह तथा परमानंद जोशी द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।