दो पत्नियों का उठा रहा था खर्च, एक की पाटल से वार कर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
दो पत्नियों का खर्च उठा रहे पति ने किसी बात पर विवाद होने पर पहली पत्नी की गर्दन पर पाटल से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप, संजयनगर, वार्ड नंबर 11 निवासी भोला उर्फ किंकर मंडल भवन निर्माण का काम करता है। पुलिस के मुताबिक भोला की दो शादियां हैं। इसमें एक विवाह उसने 26 वर्षीय निर्मला से पांच साल पहले किया था। उसका एक चार साल का पुत्र है। दूसरा विवाह उसने बबीता से किया था। दूसरी शादी करने के बाद भोला ने निर्मला के लिए मलिक कालोनी में मकान बनाया था, जहां पर वह अपने पुत्र के साथ रह रही थी।
बताया जा रहा है कि रविवार को भोला अपनी दूसरी पत्नी बबीता के साथ घर में ही था। इसी बीच रात साढ़े सात बजे के करीब निर्मला भी संजय नगर स्थित उसके मकान पर पहुंच गई। जहां पर निर्मला और भोला का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान भोला ने निर्मला के गर्दन पर पाटल से वार कर दिया। इससे निर्मला लहुलूहान हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देख भोला फरार हो गया।
शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस तक सूचना पहुंचाई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पति से हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को भोला उर्फ किंकर मंडल और उसकी पत्नी बबिता के तीन साल के बेटे सौरभ का जन्मदिन था। बर्थडे मनाने की तैयारियां धूमधाम से की गई थीं। कमरे को स्वजनों ने तरतीब से सजाया था।
जन्मदिन का पता चलते ही खुद को भोला की पहली पत्नी बताने वाली निर्मला ने अपने ससुर सुखदेव मंडल को फोन कर कहा कि उसे निमंत्रण क्यों नहीं दिया है। जिसके बाद वह अपनी मां और तीन साल के बेटे के साथ भूरारानी स्थित मलिक कॉलोनी से संजय नगर पहुंच गई। जहां पर भोला और निर्मला का विवाद हो गया। इस दौरान निर्मला ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना दी। जिससे आवेश में आकर उसने पाटल से निर्मला की पाटल से वार कर हत्या कर और पूरा कमरा खून से लतपथ हो गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।