नेताओं को छूट, जनता से लूट, राजनाथ की रैली में भीड़, देहरादून में 167 आमजन के चालान

कोरोना की तीसरी लहर और उत्तराखंड में कोरोना के हर दिन बढ़ते मामले। सरकार को चिंता हुई और नाइट कर्फ्यू का समय रात दस बजे से सुबह छह बजे कर दिया। हो गई औपचारिकता। दिन में चुनावी रैलियों की भरमार। रैलियों में ना ना मास्क, ना शारीरिक दूरी का पालन। वहीं, आमजन पर नियमों की मार। नेताओं को छूट और आमजन से लूट। ये ही चल रहा है उत्तराखंड में। उत्तरकाशी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भीड़ मचाते हैं। मंच में वह शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं करते। भीड़ के सामने भी नियम हवा हैं। ये स्थिति बीजेपी की ही नहीं, बल्कि विपक्षी दलों की भी है। सहिया में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की रैली में भी ऐसा ही नजाारा दिखा। वहीं, नियमों के नाम पर प्रशासन का चाबुक चल रहा है। देहरादून में लोगों के पलटन बाजार में चालान काटे गए। कारण उन्होंने कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया। ये ही है नाइट कर्फ्यू का औचित्य। सिर्फ दिखावा। दिन में वोट बटोरने की राजनीति करो और रात को दिखाओ कि सरकार कोरोना को लेकर कितनी चिंतित है।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया और दैनिक आंकड़ा छह सौ के पार पहुंच गया। चिंताजनक बात ये है कि तीन लोगों की कोरोना से जान भी चली गई। वहीं दिल्ली में भी एक दिन में 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। वहीं, छह लोगों की मौत हुई। अब मात्र रुद्रप्रयाग जिला ही कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। गुरुवार छह जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 630 नए संक्रमित मिले। 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार पांच जनवरी को 505 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1297 केंद्रों में 91505 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
कोरोना से अब तक 7423 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 347098 हो गई है। इनमें से 331756 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 128 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 1425 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7423 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.582 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तरकाशी में राजनाथ सिंह, सीएम सहित कई ने नहीं किया नियमों पालन
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का समापन हो गया। यात्रा के समापन इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मंच में जब स्वागत हुआ तो सीएम सहित अन्य सभी नेता मास्क मुंह से नीचे लटकाए नजर आए। वहीं, राजनाथ सिंह की भी यही स्थिति थी। मंच में शारीरिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया गया। जैसा कि तस्वीर में भी दिख रहा है।
कांग्रेस की सभा में भी यही नजारा
चकराता विधानसभा के साहिया कृषि मंडी में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भी बगैर मास्क के ही नजर आए। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्हें सुनने वाली जनता ने भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया।
देहरादून जिला प्रशासन ने किए 167 लोगों के चालान
जनपद में कोविड संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में मास्क की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी के नियमों के परिपालन के संबंध में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से घंटाघर से पल्टन बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, सब्जी मंडी, हनुमान चौक का औचक निरीक्षण किया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान किए। साथ ही मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान कुल 167 दुकानदार और ग्राहकों के चालान किए गए। अब समझ लो कि ये नियम और कानून किसके लिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।