कोरोना से उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की मौत

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही लगातार दुख भरी खबरें भी आ रही हैं। कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी इसकी चपेट में आ रहे हैं। खबर आई कि जल संस्थान पिथौरागढ़ में तैनात अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की कोरोना से मृत्यु हो गई है।
आशोक कुमार के निधन पर जल संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक संबेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके परिवार को शोक की इस घड़ी में उभारने के लिए ईश्वर से सभी ने प्रार्थना की है। वह कई दिनों से कोरोना की बीमारी से लड़ रहे थे। काफी हिम्मत और प्रयासों के बाद आखिरकार उनके शरीर ने जवाब दे दिया। कोरोना ने अपने फेफडों को पूरी तरह से जकड़ लिया था। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले यूपीसीएल ऋषिकेश में तैनात अधिशासी अभियंता डीपी सिंह की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी थी।
उत्तराखंड में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार 27 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने अब तक के कोरोना के एक दिन के सारे आंकड़े तोड़ दिए। 5703 नए संक्रमित मिले और 96 लोगों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। इसी माह अप्रैल में ये तीसरी बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। इससे पहले सोमवार 26 अप्रैल को 5058 नए संक्रमित मिले। वहीं, 67 लोगों की मौत हुई थी और 1601 लोग स्वस्थ हुए। रविवार को 4368 नए केस दर्ज किए गए थे और 44 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी। इससे पहले शनिवार 24 अप्रैल को 5084 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
मंगलवार को 1471 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 43032 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 162562 हो गई है। इनमें से 113763 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2309 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में, हरिद्वार दूसरे नंबर पर
कोरोना का कहर देहरादून और हरिद्वार में सर्वाधिक है। देहरादून में 2218 नए संक्रमित मिले, वहीं, हरिद्वार में 1028 नए संक्रमित मिले। नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर में 397, उत्तरकाशी में 242, टिहरी गढ़वाल में 204, पौड़ी में 132, चमोली में 214 और अलमोड़ा में 189 संक्रमित मिले। उधर आज 601 केंद्र में 39180 लोगों को टीके लगाए गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।