60 दिन में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10-10 रुपये की बढ़ोत्तरी, फिर घटाए आठ और सात रुपये, कांग्रेस ने कहा- बाजीगरी
एक बार परेशान करो और कुछ राहत दे दो। ऐसे में राहत मिलने वाला भी यही समझेगा कि उसके हित में अच्छा फैसला लिया गया है। वहीं, उसे राहत भी पूरी नहीं मिलेगी।

कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद कहा कि सरकार को ‘आंकड़ों की बाजीगरी’ करने की बजाय पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय के स्तर पर लाना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि सरकार ने पिछले 60 दिनों में पेट्रोल -डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10-10 रुपये की बढ़ोतरी की। फिर जब जनता परेशान हुई तो राहत देने के नाम पर इसमें मात्र आठ एवं सात रुपये की कटौती की गयी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि पेट्रोल पर उत्पाद शुलक में 8 रुपये की कटौती की जाएगी और डीजल पर 7 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब पेट्रोल 9.5 रुपये सस्ता हो जाएगा. वहीं डीजल भी 7 रुपये सस्ता हो जाएगा। इस घोषणा के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि- वित्त मंत्री जी, आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है। आप कहती हैं कि कीमत 9.50 रुपये कम हो जाएगी। 21 मार्च, 2022 को पेट्रोल की क़ीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले 60 दिनों में आपने पेट्रोल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई और 9.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की। आप ( वित्त मंत्री) लोगों को बेवकूफ मत बनाइये।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आज डीजल का दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर है। आप कहती हैं कि आपने 7 रुपये प्रति लीटर की कमी कर दी। 21 मार्च, 2022 को डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर था। आपने 60 दिनों में डीजल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी और फिर सात रुपये कम किया। उनके अनुसार, मई, 2014 में डीजल पर उत्पाद शुल्क 3.56 रुपये प्रति लीटर था, 21 मई, 2022 को उत्पाद शुल्क 21.80 रुपये प्रति लीटर है। आपने (वित्त मंत्री )पिछले आठ वर्षों में डीजल पर उत्पाद शुल्क में 18.24 रुपये की बढ़ोतरी की।
सुरजेवाला ने कहा-देश को आंकड़ों की बाजीगरी की जरूरत नहीं है। देश को जुमले नहीं चाहिए. देश को जरूरत इस बात की है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क घटाकर मई, 2014 के स्तर पर लाया जाए। यानी 9.48 रुपये प्रति लीटर किया जाए। इसी तरह डीजल पर उत्पाद शुल्क को घटाकर 3.56 रुपये प्रति लीटर किया जाए। उन्होंने कहा-छलावा बंद करिये और लोगों को राहत देने का साहस दिखाइए।
एक्ससाइज ड्यूटी घटाने से कम हुए दाम
चारों ओर से पड़ी महंगाई की मार से थोड़ी राहत दिलाने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की फैसला किया गया है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है। वहीं, राजस्थान और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की है। पेट्रोल और डीजल के दाम घटने से महंगाई में कुछ राहत के रूप में भी देखा जा सकता है। क्योंकि माल भाड़ा और परिवहन कुछ सस्ता हो सकता है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं के दाम कुछ नीचे आ सकते हैं।
राजस्थान और केरल सरकार ने भी की वैट में कटौती
केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राजस्थान और केरल ने भी टैक्स में कटौती की है। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर वैट और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट घटाने का ऐलान किया है। इससे राज्य में प्रति लीटर पर पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं, केरल सरकार ने भी पेट्रोल में 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की है।
प्रमुख शहरों में रेट
देहरादून में पेट्रोल 94 रुपये 23 पैसे तो डीजल 90 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर, पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये लीटर हो गया है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।