पूर्व सैनिक ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत
उत्तराखंड के देहरादून जिले के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के इठरना मार्ग पर एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली से उड़ा दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक विरजी कृषाली (58 वर्ष) और पत्नी कुसुम कृषाली (55 वर्ष) के रूप में हुई है। पूर्व सैनिक का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की वजह तलाश रही है। अभी फिलहाल पति-पत्नी के बीच किसी तरह के विवाद की बात सामने नहीं आई है।
चौकीदार ने दी सूचना
रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक, सुबह ग्राम चौकीदार कुंदन सिंह रावत निवासी रखवाल गांव भोगपुर ने टेलीफोन के जरिये इसकी सूचना थाना रानीपोखरी पुलिस को दी। दोनों मौके पर ही घर के आंगन में पड़े थे। घर पर मृतक की बहू मौजूद थी। जानकारी करने पर उसने बताया कि मैं घर के अंदर ही मौजूद थी। इस बात की मुझे कोई जानकारी नहीं हो पाई कि यह घटना कैसे हुई है।
महिला को लगी हैं पांच गोलियां
मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुला कर जांच की गई तो पाया गया कि मृतक कुसुम कृषाली के गले एवं पेट के पास गोलियां लगी हैं। मृतक विरजी कृषाली के माथे पर गोली लगी है। मौके पर लाइसेंसी बंदूक खोखे बरामद किए गए। इसमें 02 खोखे मौके पर पड़े मिले तथा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बंदूक के अंदर मौजूद मिला। इससे स्पष्ट है कि मृतक ने पहले अपनी पत्नी को दो गोली मारी तथा फिर अपने आप को एक गोली मारी। जिस कारण एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बंदूक के अंदर मौजूद मिला। आत्महत्या करने के कारणों के संबंध में जांच जारी है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।