बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उत्तराखंड मूल के इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की एंट्री, दो साल का कांट्रैक्ट
भारत के पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटोग्राम चैलेंजर्स से जुड़ गए हैं। चंद को बुधवार को आयोजित खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चुना गया। इस प्रक्रिया में, वह बीपीएल फ्रेंचाइजी के लिए साइन करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड निवासी हैं। वर्तमान में वह यूएसए की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। वेस्टइंडीज के साथ-साथ यूएसए की टीम भी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)गौरतलब कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुबंधित क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। हालांकि, उन्मुक्त के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने 2022 में USA के मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर करने का फैसला लेते हुए भारत में घरेलू क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया था। चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की अंडर-19 टीम को खिताबी जीत दिलाई थी। उन्होंने फाइनल में शतक बनाया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। हालाँकि, शुरुआती सफलता के बाद, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चैलेंजर्स ने चंद को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों की श्रेणी से दूसरे दौर में चुना है। BPL 2023 का सीजन 6 जनवरी से शुरू होना है। चैलेंजर्स के मालिक रिफतुज्जमां ने ड्राफ्ट पूरा होने के बाद मीडिया से कहा कि हमने उसे (चंद) चुना है, क्योंकि हम अपनी टीम में एक भारतीय को शामिल करना चाहते थे और साथ ही हमारे पास भारत में एक फैंस आधार भी हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चटोग्राम चैलेंजर्स: अफीफ हुसैन (स्थानीय प्रत्यक्ष), विश्व फर्नांडो, अशन प्रियंजन, कर्टिस कैम्फर (प्रत्यक्ष विदेशी), मृत्युंजय चौधरी, शुवागता होम, मेहदी हसन राणा, इरफान शुक्कुर, मेहदी मारुफ, जियाउर रहमान, तैजुल इस्लाम, अबू जायद, फरहाद रजा , तौफीक खान तुशेर, मैक्सवेल पैट्रिक ओ’डॉव और उन्मुक्त चंद (ड्राफ्ट से)। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मूल निवासी हैं उन्मुक्त
उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। यह भारत के पूर्व अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं । उन्मुक्त एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं इनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। चंद दिल्ली की रणजी टीम से क्रिकेट खेला करते थे इसके बाद इन्होंने आईपीएल भी खेला उनका जन्म उत्तराखंड के कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले के खड़कू भल्या गांव में 26 मार्च 1993 में हुआ था। पिता भरत चंद ठाकुर पेशे से अध्यापक हैं और माता राजेश्वरी चंद ग्रहणी हैं। उनकी बहन साम्राज्ञी चंद है। पिता दिल्ली में स्कूल में शिक्षक थे तो उन्मुक्त ने दिल्ली में ही शिक्षा प्राप्त की। दिल्ली से उन्होंने माइनर क्रिकेट में एंट्री की थी। यहीं से उनका क्रिकेट का सफर शुरू हुआ।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




