कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की भारत में एंट्री, ब्रिटेन के लौटे छह लोगों में हुई पुष्टि
भारत में भी अब यूके में फैल रहे कोरोना के दूसरे रूप ने एंट्री कर ली है। यूके वाले कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित छह लोगों में इसकी पुष्टि की गई, जो ब्रिटेन से भारत लौटे थे। इन म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गे सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही इनके संपर्क में अभी तक आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।
बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट में करीब 33 हजार यात्री आए थे। इनमें से अभी तक 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके सेंपल जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तो छह लोगों में नया स्ट्रेन मिला। इन सभी मरीजों को संबंधित राज्यों में खासतौर पर तैयार हेल्थकेयर फैसिलिटी में रखा गया है। साथ ही उनके सहयात्रियों, परिवार के अन्य सदस्यों और संपर्क में आए दूसरे लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
सबसे पहले यूके में मिले इस वायरस के म्यूटेंट स्ट्रेन को पहले वाले वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। कोरोना का ये नया स्ट्रेन के वायरल जेनेटिक लोड में कम से कम 17 बदलाव हुए हैं। यह स्ट्रेन पहली बार दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में सितंबर में मिला था। यह स्ट्रेन क्लीनिकल सीवीएरिटी या मृत्यु दर में कोई बदलाव नहीं करता है, लेकिन 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है।
बता दें कि ए म्यूटेंट कोरोनवायरस वाले स्ट्रेन के केस भारत से पहले डेनमार्क, नेदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मानी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों में सामने आ चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।