टिहरी के देवप्रयाग आप की रोजगार गारंटी यात्रा, देहरादून के विकासनगर में विजय शंखनाद यात्रा

देव प्रयाग में सबसे पहले कर्नल कोठियाल लक्षमोली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर मे पूजा अर्चना करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उनका काफिला कीर्तिनगर चेक पोस्ट पहुंचा। जहां पहुचंते ही कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह शहीद नागेन्द्र सकलानी शहीद स्थल पहुंचे और वहां पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद आप की रोजगार गारंटी यात्रा शुरु हुई।
कर्नल कोठियाल मठी बाजार पहुंचे। जहां मठी कॉलोनी में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल पीएम मोदी की रैली के दौरान उनके कार्यकर्ताओं की बस द्वारा एक हादसा हुआ जिसमें 3 लोगों की मौत हुई, जो बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली पूरी तरह फ्लाप साबित हुई। पीएम के संबोधन के दौरान भी लोग उनकी रैली से वापस जा रहे थे, जबकि कई लोगों को बाहर से बीजेपी ने बुलाया था। उन्होंने कहा कि आज यहां की सभा में स्थिति बिल्कुल उलट है। आप पार्टी की इस भीड़ को देखकर स्थानीय विधायक भी भाग खडे हुए।
डूबता जहाज है बीजेपी
उन्होंने कहा कि बीजेपी का जहाज डूबने वाला है। इस सरकार को तीर्थ पुरोहितों के संघर्ष के आगे झुकना ही पडा। सरकार को अपने पापी कारनामे के आगे खुद ही झुकना पडा। उन्होंने कहा कि जो भी गलत फैसले इस सरकार ने लिए हैं, इन्हें सभी फैसले वापस लेने पड़ेंगेष तभी इनके पाप घुल पाएंगे।
कांग्रेस बीजेपी से जनता परेशान
उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हो चुके हैं। इन दोनों ही दलों ने सिर्फ अपनों को काम दिए, लेकिन प्रदेश का भला नहीं किया। अब बदलाव की बयार चल पड़ी है। अब समय चुनाव का है और आधे से ज्यादा नेता अब दिल्ली के चक्कर लगाने शुरू कर चुके हैं कि टिकट उन्हें मिल जाए। जब काम का समय आता है तो सभी नेता गायब हो जाते हैं। अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को बदल डाला । स्वास्थय,शिक्षा,भ्रष्टाचार,विकास पूरी तस्वीर ही बदल डाली। ऐसा ही विकास हम उत्तराखंड में भी करेंगे।
सबसे अलग नेता हैं अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने खडकपुर से इंजीनियरिंग की और फिर आईआरएस बने। उन्होंने मदर टेरेसा के संस्थान में भी सेवाएं दी। उन्हेंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री में जमीन आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि अरविंद जी अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखते। अब चुनाव का समय आ चुका है। अब नेता आपको द्वार आकर कहेंगे कि मुझे काम करने का मौका नहीं मिला। ऐसे नेताओं से जनता को बचना है।
बीजेपी ने उत्तराखंड को बनाया मुख्यमंत्री की फैक्ट्री
उन्होंने कहा कि हमने यूथ फाउंडेशन स्थापित किया,केदारनाथ नवनिर्माण किया है और अब उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे। इसलिए जनता को ही फैसला लेना है। उन्होनें कहा कि यहां के नेताओं मे लीडरशिप नहीं है, जबकि मैंने फौज में रहते हुए लीडरशिप सीखी है। जहां गलती की कोई गुंजाईश नहीं होती। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया। अगर इन्होंने कुछ किया तो उत्तराखंड को मुख्यमंत्री की फैक्ट्री बना दिया। तीन तीन मुख्यमंत्री इस प्रदेश ने देख लिए। इससे बडा दुर्भाग्य और क्या होगा।
सर्जिकल स्ट्राइक की परिभाषा बताएं सीएम धामी: कोठियाल
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सर्जिकल स्ट्राईक की बात करते हैं। वो क्या जानते हैं सर्जिकल स्ट्राईक के बारे में। मैंने अपने साथियों के साथ घुसकर 7 आतंकवादी मारे। बीजेपी सिर्फ राष्ट्रवाद की बात करती है और हर किसी दूसरे का श्रेय खुद लेती है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा फौज की शान हैं, जो 17 साल की उमर में ही सेना में भर्ती होकर अपनी सेवाएं देते हैं। अब फौज के नाम पर बीजेपी लोगों और फौजियों को बरगला रही है।
नेताओं की जयकार छोड़ें जनता, खुद की जयकार कर बदलें व्यवस्थाः मोहनिया
आज आप की विजय शंखनाद यात्रा विकासनगर विधानसभा पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आप प्रभारी दिनेश मोहिनया का फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं के साथ आप प्रभारी की रथ यात्रा निकली।
अगले 5 साल के लिए हमें फैसला लेना होगा: मोहनिया
इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता और मेरे बीच का संवाद बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। ताकि मैं अपनी बात कह सकूं और जनता की भी बातों को सुन और समझ सकूं। उन्होंने कहा कि आज हम यहां 5 साल के लिए फैसला करने बैठे हैं। अगर हम अच्छा फैसला लेते हैं तो अगले 5 साल हमें तकलीफें नहीं होंगी और बुरा फैसला लेंगे तो हमें 5 साल फिर भुगतना पडेगा।
लगातार चलता है छलने का सिलसिला
उन्होंने कहा कि हम सालों से अपना वोट देते आए हैं लेकिन हमें कोई यह नहीं बताया कि हमें वोट देना क्यों है। उन्होंने कहा कि सालों से यही होता आया है। हम वोट देते हैं और उसके बाद नेता 5 साल तक नजर नहीं आते। 5 साल बाद चुनावों से ठीक पहले यही नेता आपके द्वार पर आते हैं और गलती मानकर कहते हैं कि अब की बार वोट दे दो हम आपके लिए काम करेंगे। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है।
आ गया नेताओं से हिसाब मांगने का वक्त
उन्होंने कहा कि जब हिसाब आप पार्टी के नेताओं का मांगने का हो तो जनता अपने दिल्ली में रह रहे अपने रिश्तेदारों से फोन कर जानकारी ले ले कि आप पार्टी ने दिल्ली मे काम किया है या नहीं। उन्होने कहा कि अगर आपके रिश्तेदार ये कहें कि आप पार्टी दिल्ली में काम करती है तो ही आप पार्टी को जनता वोट दे और अगर वो कहें कि आप पार्टी ने कोई भी काम नहीं किया तो आप पार्टी को वोट ना दे जनता। ये जवाबदेही जनता खुद ही तय करे कि नेताओं से उनके काम का हिसाब किताब जरूर लें।
काम के आधार पर वोट मांगती है आप
उन्होंने कहा कि जब मैं पहली बार विधायक बना तो जनता ने मुझे 700 वोट से विजयी बनाया। इसके बाद 2015 में मुझे जनता ने काम के आश्वासन पर 42 हजार वोटों से सदन में भेजा और हमने जनता की सुविधाओं के लिए दिन रात एक करते हुए सभी विकास के कार्य किए। इससे जनता ने तीसरी बार खुश होकर मुझे काम के आधार पर 48 हजार वोटों से चुनाव जिताया। हमने 2020 मे सिर्फ काम के आधार पर वोट मांगे। हमारी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो काम के आधार पर वोट मांगती है। अन्य दल ऐसा नहीं करते हैं।
जनता करे खुद तय
उन्होंने कहा कि जनता यह तय करले कि उन्हें हर काम के लिए दिल्ली जाना है या फिर दिल्ली जैसे अस्पताल उत्तराखंड में बनाने हैं। इसके लिए जनता को ही मेहनत करनी होगी। अगर जनता ऐसा नहीं करती तो वो खुद से धोखा करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यवस्था दिल्ली में है वही व्यवस्था यहां भी हो सकती है। इसके लिए जनता के साथ की आवश्यकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।