बीजेपी नेता की शर्मशार करने वाली वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा बुलडोजर चलाओ, सीएम के एनएसए लगाने के आदेश
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इसमें मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर एक व्यक्ति पेशाब कर रहा है। आरोपी युवक की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है। वो बीजेपी का नेता है। साथ ही वो बीजेपी के एक विधायक का प्रतिनिधि भी रह चुका है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 10 दिन पहले का है। सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त यह व्यक्ति बैठा हुआ था, जहां प्रवेश शुक्ला ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी उस वक्त नशे की हालत में था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस वीडियो को इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्विटर पर शेयर किया। साथ ही लिखा कि ये अमानवीय वीडियो मप्र BJP MLA केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का है। इस वीडियो को देखने के बाद शब्दों में आक्रोश को बयां कर पाना संभव नही। मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी, थोडी भी शर्म और इंसानियत बाकी है तो गरीबों पर चलने वाले बुलडोजर को इस भाजपाई पर चलवाईये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया एनएसए लगाने का आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि अपराधी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन की तरफ से आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने की प्रक्रिया चल रही है। सीएम ने ट्विट किया कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस का कथन
पूरे घटनाक्रम पर रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने कहा है कि वायरल वीडियो हम लोगों के संज्ञान में आया हैष आरोपी और पीड़ित दोनों ही एक ही गांव के हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है साथ ही एनएसए लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी के चाचा ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आशंका के कारण उसके चाचा ने एक जुलाई को सीधी जिले की स्थानीय पुलिस में अपने भतीजे प्रवेश के 29 जून से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में प्रवेश के आत्महत्या कर लेने की भी आशंका जताई है। उन्होंने लिखा है कि प्रवेश आत्महत्या कर सकता है क्योंकि कुछ लोगों ने उसे एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत झूठे मामले में फंसाने के लिए एक फर्जी वीडियो बनाया है। साथ ही, 3 जुलाई को पीड़ित आदिवासी व्यक्ति ने एक शपथ पत्र दिया है कि वीडियो फर्जी है और प्रवेश को झूठे मामले में फंसाने के लिए बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कमलनाथ ने की कार्रवाई की मांग
एमपी में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने लिखा कि आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।