Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

एलन मस्क ने एक ट्विट से मचाई सनसनी, लिखा-यदि मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाता हूं तो यह जानकर..

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विट से सनसनी फैला दी। हालांकि, वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा ट्विट किया कि जिसकी कोई भी कल्पना नहीं करेगा।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विट से सनसनी फैला दी। हालांकि, वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने ऐसा ट्विट किया कि जिसकी कोई भी कल्पना नहीं करेगा। आज ही सुबह उनका एक ट्वीट फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में अपने ‘संदिग्ध मौत’ के बारे में बात की है। इसके बाद ट्विटर पर इसको लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी।
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, यह डील 44 बिलियन डॉलर में पूरी हुई है। मस्क ने ट्वीट किया कि- अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो यह nice Knowin ya होगा। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ टेस्ला इंक के सीईओ हैं और उसके अलावा दो अन्य कंपनी, द बोरिंग कंपनी और SpaceX के हेड भी हैं। मस्क के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने लिखा कि-नहीं, तुम नहीं मरोगे। दुनिया को आपके सुधार की जरूरत है।

मस्क के शुरूआती दिनों की बात करें तो वह एक कनाडियन मां और दक्षिण अफ्रीकी श्वेत पिता की संतान हैं। उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। शुरूआती पढ़ाई के बाद उन्होंने प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, लेकिन कुछ ही समय बाद 17 साल की उम्र में कनाडा चले गए। कुछ समय तक कनाडा में रहने के बाद उन्होंने अमेरिका का रूख किया और अपनी किस्मत के दरवाले खोल लिए।
पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र और भौतिकी में बैचलर की डिग्री ली और 1995 में कैलिफोर्निया चले गए। जहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, लेकिन फिर पढ़ाई करने की बजाय काम धंधा करने का फैसला किया और अपने भाई के साथ मिलकर जिप2 नाम से वेब साफ्टवेयर कंपनी बना डाली।
हालांकि, उनका यह ट्वीट बहुत कुछ इशारा कर रहा है। दरअसल, मस्क ने इस ट्वीट से पहले रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के चीफ दिमित्री ओलेगोविच रोगोजिन के बारे में भी ट्वीट किया था।
क्या यूक्रेन जंग से जुड़ा है मस्क का ट्वीट
एलन मस्क ने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन उनके ट्वीट्स की श्रृखंला को देखा जाए तो कई कड़ियां जुड़ रही हैं। दरअसल, मस्क ने इस ट्वीट से पहले एक और ट्वीट साझा किया था। इसमें कहा था कि रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के चीफ ने मीडिया को बताया है कि 36वीं यूक्रेनी मरीन ब्रिगेड के पकड़े गए कर्नल दिमित्री कोर्म्यानकोव की गवाही से यह पाया गया कि मस्क का सैटेलाइट मैरियूपोल में यूक्रेनी सैनिकों को इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रहा था। इस बयान में यूक्रेनी सैनिकों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मस्क पर हमला किया गया है।
क्या है रोगोजिन का पूरा बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ रागोजिन ने कथित तौर पर रूसी मीडिया को बताया है कि, एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी के इंटरनेट टर्मिनलों को मैरियूपोल में नाजी अजोव बटालियन और यूक्रेनी मरीन के उग्रवादियों तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया। उन्होंने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक उपकरणों की डिलीवरी पेंटागन(अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) की मदद के जरिए हुई। मस्क ने इस बयान को ट्विटर पर साझा करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर भी हमला किया। उन्होंने सीधे तौर पर पुतिन का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा- वह नाजी की जो परिभाषा जानते हैं, वह वैसी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *