देखें वीडियोः चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दावों की खुली पोल, गंगोत्री में बिजली पानी की आपूर्ति ठप
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाएं बेहत चरमराई हुई है। सरकार की ओर से सुगम यात्रा के बड़े बड़े दावे तो किए जाते रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। गंगोत्री धाम में बिजली और पानी की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। अभी दो दिन तक इसके बहाल होने की संभावना भी नहीं दिख रही है।
गंगोत्री में रह रहे ऊर्जा निगम और जल संस्थान के कर्मचारियों के माने तो बिजली और पानी दो दिन तक आने की संभावना भी नहीं बन पा रही है। गंगोत्री में पेयजल व्यवस्था के लिए पकोड़ा नाला और हमक्या नाला से जलापूर्ति होती है। इन दोनों स्रोत से धाम तक बिछाई गई पेयजल लाइन बंद पड़ी हैं।
गोमुख मार्ग राम मंदिर के पास पानी की पाइप लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब वह पानी के रिसाव से गोमुख जाने वाली रोड भी बंद हो गई है। जिससे कि आम यात्रियों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली कर्मचारी का कहना है कि ग्रीड की लाइन मुखवा हरसिल के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। कल दिन तक भी लाइट आने की संभावना नहीं बन पा रही है।
लोगों का कहना है कि विभागों को इससे मतलब नहीं रहता कि धाम में बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारु रहे। वहीं, ऐसे समय का बिल भेज दिए गए जब लॉकडाउन में यात्रा भी नहीं हो रही थी।
गंगोत्री से सत्येंद्र सेमवाल की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।