भारत के पांच राज्यों में चुनाव के कार्यक्रमों का एलान, जानिए कब कहां होगा मतदान

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पश्चिम बंगाल और असम समेत पांच राज्यों में चुनाव के कार्यक्रम का एलान कर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने चुनाव की तिथियों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे। वहीं असम में तीन और केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में चुनाव होगा।

बंगाल में पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा। असम में प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे। सभी राज्यों में मतगणना 2 मई को होगी।





