चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों में पाबंदी को 31 जनवरी तक बढ़ाया, डोर टू डोर प्रचार में दी ये छूट
चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। प्रतिबंध की यह समयसीमा 22 जनवरी को समाप्त हो रही थी।
डोर-टू-डोर कैंपेन में राहत दी
आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या 10 कर दी है, पहले यह 5 थी। इंडोर में मीटिंग के लिए 500 या हॉल की क्षमता के अनुसार 50% तक की मंजूरी दी है। इसके लिए जिला चुनाव आयोग से पहले इस संबंध में मंजूरी लेना अनिवार्य होगा और कोरोना के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत रहेगी।
10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग होगी, 10 फरवरी से 7 मार्च तक। उत्तराखंड और गोवा में एक साथ 14 फरवरी को वोटिंग होगी। पंजाब में 20 फरवरी को, वहीं मणिपुर, में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट पड़ेंगे। सब जगह नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए संक्रमित तीन लाख के पार
देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। तीसरे दिन भी कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। शनिवार 22 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 337704 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। कल कोरोना के 347254 मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 10050 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2113365 हो गए हैं। फिलहाल देश में रिकवरी रेट घटकर 93.31 फीसद तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 242676 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर के 36301482 पहुंच गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना की जांच के लिए 71.34 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 1960954 टेस्ट किए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में मामूली कमी, सात की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में मामूली कमी दर्ज की गई। वहीं, मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। शनिवार 22 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4759 नए केस दर्ज किए गए। इस अवधि में सात लोगों की कोरोना से जान चली गई। इस दिन पहले शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 4964 नए संक्रमित मिले थे और आठ लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 1032 केंद्रों में 33337 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
कोरोना से अब तक 7475 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 396674 हो गई है। इनमें से 352076 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2712 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 28907 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7475 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.88 फीसद है। रिकवरी रेट 88.76 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।