निर्वाचन आयोग व राज्य सरकार ने गलत आदेश जारी कर मुंह की खाईः सूर्यकांत धस्माना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में दर्ज नाम वाले मतदाताओं को चुनाव लड़ने की अनुमति देने के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट के स्थगन आदेश का उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा निर्चाचन आयोग ने पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ा दी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सत्ताधारी दल के इशारों पर काम कर रहा है। उसके पीठासीन अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग को इस बात के लिए आगाह करते हुए मांग पत्र दे कर आया था। इसको राज्य निर्वाचन आयोग ने हल्के में लिया और उसको कोर्ट से मुंह की खानी पड़ी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।