अंतिम चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, गंगोत्री से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल ने लगाया जोर, गिनाए काम, किए वादे
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। ऐसे में प्रचार अभियान अंतिम दौर पर पहुंच गया है। उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का दूर दराज के गावों में दौरा जारी है। इस दौरान वह लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिला रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांग रहे हैं। वह दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में वह अपने पिछले कामों को गिना रहे हैं। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को दूसर करने का लोगों से वादा कर रहे हैं।
गिनाए ये काम
उन्होंने लोगों को बताया कि अपने कार्यकाल में उत्तरकाशी जनपद में उनके द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित किये गए। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल के अलावा, उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग OBC का शानदार तोहफा अपनी विधानसभा वासियों को दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खोलकर उन्होंने युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव रखी, वर्ष 2012-13 की आपदा में उजाड़ हो चुके उत्तरकाशी शहर और अन्य तटवर्ती कस्बों में करोड़ों के सूरक्षात्मक कार्य करवाकर उन्होंने भविष्य के किसी भी संकट के लिए इस क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील किया।
दे रहे ये आश्वासन
वह लोगों को गंगोत्री विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, इंजीनियरिंग कॉलेज का विधिवत संचालन, उत्तरकाशी नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग व बस अड्डे का निर्माण, बाढ़ सुरक्षा के कार्य, सीवरेज सिस्टम, भू कानून, भू बंदोबस्त, स्वैच्छिक चकबंदी, प्रत्येक पट्टी स्तर पर खेल मैदान की स्थापना, गंगा घाटों का सौंदर्यकरण आदि को अपनी प्राथमिकता में गिना रहे हैं।
भाजपा ने किया झूठा वायदा
विजयपाल सजवाण ने कहा कि जलविद्युत परियोजनाओं को पुनः खोलने का झूठा वायदा कर भाजपा सरकार ने गंगोत्री के युवाओं को ठगने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। एक बार फिर ये ऐसे ही जुमलों से लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में तिवारी सरकार के दौरान विधायक रहते उन्होंने इन परियोजनाओं की शुरुआत कर यहां के पानी और यहां की जवानी को रोजगार देने की महत्वपूर्ण नीब रखी थी। दुर्भाग्यवश डबल इंजन की सरकार में इस ओर कोई भी पहल नही की गई। हम आएंगे और जलविद्युत परियोजनाओं को खोलने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे।
धनारी क्षेत्र में किया जनसंपर्क
विजयपाल सजवाण ने धनारी क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी भ्रमण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम जारी रखा। उन्होंने पूजारगांव, गवाणा व दड़माली में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों से समर्थन की अपील की। इस दौरान काफी लोगों ने उनके समर्थन में पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि धनारी क्षेत्र हमेशा उनकी प्राथमिकताओं में रहा है। यहां की जनता ने मुझे जिस रूप में भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, मेने अपने पूरे सामर्थ्य से विधानसभा सहित इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि आगे आप सबके आशीर्वाद से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वो जनता से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे। जो विश्वास और स्नेह इस क्षेत्र की जनता मुझ पर जता रही है, उसका प्रतिफल बड़ी जीत में दर्ज होगा। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।




