एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान
पूरे देशभर में महाराष्ट्र में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का इस्तीफा होने के बाद से ही देवेंद्र फडणवीस को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका था। इस बीच बड़ी राजनीतिक खबर ये आई कि देवेंद्र फडणवीस की बजाय अब एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के नए सीएम होगे।

देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे। फडणवीस ने सामने आकर साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट के नये मुख्यमंत्री होंगे। देवेंद्र फडणवीस आज मुंबई में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। एकनाथ शिंदे को सीएम पद पर बैठाने के लिए बीजेपी के आला कमान ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। अब सवाल ये ही उठता है कि यदि ढाई साल पहले ही देवेंद्र फडणवीस शिवसेना से सीएम बनाने को तैयार होते तो शायद ही शिव सेना को बीजेपी की बजाय कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत नहीं आती।
देवेंद्र फडणवीस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के दौरान फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमे 2019 में 105 सीटें मिली थीं, उस चुनाव से पहले हमारा और शिवसेना का गठबंधन था। सरकार बनाने के लिए शिवसेना अपने विरोधी विचार धारा वाली पार्टियों से जाकर मिल गई। एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करके सरकार बना लिया और हमको छोड़ दिया।
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार जनता के द्वारा मिले बहुमत का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार महाभ्रष्ट सरकार थी। पिछले ढाई साल में इस सरकार के दो मंत्री जेल चले गए हैं। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के कई ऐसे नेता जिनके संबंध दाउद तक से थे। महाअघाड़ी सरकार में रोज हिन्दुत्व का अपमान होता था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।