हिमाचल के बागी विधायकों सहित आठ विधायक पहुंचे उत्तराखंड, कांग्रेस ने उठाया सवाल- कौन कर रहा इन पर खर्च

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित आठ विधायक उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट होटल ताज में पहुंचे हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी हिमाचल को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सवाल किया कि आखिर इन विधायकों का खर्च कौन उठा रहा है। ये भी साफ होना चाहिए। हालांकि, इन विधायकों से अभी तक प्रदेश के किसी भाजपा नेता ने मुलाकात नहीं की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को हिमाचल के आठ विधायक सायं पौने तीन बजे चार्टड प्लेन से देहरादून हवाई अड्डे पर उतरे, जहां से ये सभी सड़क मार्ग से ऋषिकेश से लगभग 30 किमी दूर बदरीनाथ राजमार्ग पर स्थित होटल ताज पहुंचे। विधायकों के यहां पहुंचने की सूचना से पुलिस व प्रशासन भी चौकन्ना हो गया। पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस के छह विधायकों तथा तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग कर दी थी। क्रास वोटिंग के बाद भी दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके बाद टास से विजेता प्रत्याशी का फैसला हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रास वोटिंग करने विधायकों में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनके साथ होटल में भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर व त्रिलोक जम्वाल भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित किया। क्रास वोटिंग के बाद से ये सभी विधायक पंचकुला के एक होटल में ठहरे थे। हिमाचल में कांग्रेस विधायकों के क्रास वोटिंग के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अयोग्य घोषित किए कांग्रेस के छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब सभी की नजर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही हिमाचल में राजनीतिक गतिविधि और तेज हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने इस मामले में सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमांचल प्रदेश की विधानसभा से अयोग्य घोषित किए गए बागी विधायकों को उतराखंड लाकर भाजपा ने उत्तराखंड की भूमि को दलबदल को प्रश्रय देने का कृत्य कर संवैधानिक पाप किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया की खबरों के मुताबिक, इन बागी विधायकों को सुरक्षा घेरे मे ऋषिकेश (कौड़ियाल) के एक आलीशान होटल पहुंचा गया है। इन अयोग्य घोषित बागी विधायकों की अयोग्यता/योग्यता पर माननीय सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा, किंतु भाजपा की इस करतूत ने एक बार फिर से उत्तराखंड की भूमि को शर्मसार कर संवैधानिक पाप जैसा कृत्य किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मे जब कांग्रेस नेतृत्व वाली हरीश रावत सरकार को भाजपा ने गिराया था, तब उच्च अदालत ने टिप्पणी करते हुए ऐसे कृत्य को संवैधानिक पाप का कहा था। आज भाजपा ने पुनः वही कार्य किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उठाए ये सवाल
-उन्होंने सवाल किया कि इन अयोग्य बागी दागी विधायको के हवाई सेवाओं और आलीशान होटलों का खर्चा कौन वहन कर रहा है।
-क्या उत्तराखण्ड की सरकार या कोई ठेकेदार/शराब माफिया/खनन माफिया इन खर्चों को वहन कर रहा है।
-इनकी सुरक्षा पर सरकारी तंत्र का कुल कितना खर्चा आयेगा।
-इनकी सुरक्षा मे कुल कितने जवान/अधिकारी/कर्मचारी तैनात हैं।
-उतराखंड कितने दिनों तक इनकी आवभगत मे लगा रहेगा।
-“अतिथि देवो भव:” के पवित्र श्लोगन के आधार पर क्या इनका स्वागत सत्कार किया जा रहा है।
-क्या हिमांचल प्रदेश की कांग्रेस नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार को गिराने का कोई षड्यंत्र उतराखंड मे रचा जा रहा है?
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।