मिजोरम में पत्थर की खदान धंसने से आठ मजदूरों की मलबे में दबने से मौत, चार की तलाश जारी
मिजोरम में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबने से आठ मजदूरों की मौत हो गई। इनके शव निकाल लिए गए हैं। अभी चार मजबूर लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि जब खदान में काम कर रहे मजदूरों पर ऊपर से भारी मलबा गिरा तो उस वक्त उसमें करीब 12 मजदूर थे। बरामद आठ शवों में से तीन लोगों के शरीर के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के रहने वाले थे। एसडीआरएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स की टीमें मौके पर राहत और बचाव में जुटी हुईं हैं। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)हादसा हनाठियाल जिले में हुआ। बताया जा रहा है कि यह पत्थर की एक बड़ी खदान है। खनन में लगे 12 मजदूर फंस गए थे। अचानक हुए हादसे के कारण वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला। खबर मिलते ही आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की। इस खदान का ठेका एबीसीआइ (ABCI) इंफ़्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है। यहां पिछले ढाई साल से खनन का काम जारी था। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और मजदूरों को खदान से निकालने का प्रयास जारी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




