देशभर में अदा की गई ईद की नमाज, कई जगह बांह में काली पट्टी बांधकर पहुंचे नमाजी

रमजान के महीने की समाप्ति के साथ ही एक दिन पहले 30 मार्च की शाम को ईद का चांद नजर आया तो मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आज रविवार 31 मार्च की सुबह राजधानी दिल्ली सहित देशभर में ईदगाह, मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। कई राज्यों और शहरों में तो ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों की बांह पर काली पट्टी बंधी दिखी। दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज सोमवार, 31 मार्च वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईद-उल-फितर रमजान के महीने के अंत का प्रतीक है। इस दिन 30 दिनों के रोजे के बाद मुस्लिम समुदाय अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए ईद की नमाज अदा करता है। यह पर्व खुशी और संतोष का है। क्योंकि यह रोजे के दौरान आई कठिनाईयों के बावजूद अल्लाह की मदद और ताकत का एहसास दिलाता है। नमाज के दौरान शहर, जिले, देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी जाती है। दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में सुबह सात बजे नमाज अदा की गई। इस दौरान मुल्क और दुनियां में अमन चैन की कामना के साथ ही भाई-चारे का संदेश दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमाज का समय अलग-अलग शहरों में थोड़ा भिन्न हो सकता है। हर शहर के मस्जिदों और ईदगाहों में आवाम की रायशुमारी से नमाज का समय तय किया जाता है। ईद के मौके पर नमाज अदा करने के बाद से ही एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। साथ ही मिष्ठान और पकवान का वितरण का किया जा रहा है। ईदगाह के आसपास, मुस्लिम मोहल्लों में तो इस दिन मेले जैसा माहौल रहता है। इस दौरान खासकर बच्चों में बहुत उत्साह रहता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।