उत्तराखंड के तीन जिलों के इन क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाएं 30 अप्रैल तक बंद, बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को शर्त के साथ छूट
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जिले के कई स्थानों पर शिक्षण संस्थाएं 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी। बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को इससे मुक्त रखा गया है।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जिले के कई स्थानों पर शिक्षण संस्थाएं 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी। बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को इससे मुक्त रखा गया है। यानी बोर्ड परीक्षाएं होंगी, लेकिन स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि देहरादून जिले में चकराता कालसी क्षेत्र को छोड़कर समस्त देहरादून, संपूर्ण जिला हरिद्वार, नैनीताल में नगर निगम हल्द्वानी, एवं नगर पालिका नैनीताल के सभी विद्यालय 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इसके कक्षा 10 और कक्षा 12 के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है, उनकी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक भौतिक संचालन की अनुमति तमाम शर्तों और प्रतिबंधों के अधीन प्रदान की जाती है। संक्रमण रोकने के लिए निर्धारित एसओपी का पालन करना होगा। यानी प्रतिबंधित क्षेत्र में समस्त शासकीय, शासकीय निजी विद्यालयों के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के समस्त कक्षाओं की पढ़ाई आनलाइन होगी। उक्त आदेश डे बोर्डिंग विद्यालयों पर भी लागू होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बोर्ड परीक्षा स्थगित हो नी चाहिए