video: उत्तराखंड के शिक्षा प्रेरकों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका, देर शाम तक डटे रहे धरने पर
उत्तराखंड में शिक्षा प्रेरकों ने आज देहरादून में परेड मैदान से सचिवालय कूच किया। इस दौरान पुलिस ने सचिवालय से कुछ पहले उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस पर सभी प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। उनकी मुख्य मांगों में उन्हें राज्य कर्मचारियों में समायोजित करने की मांग शामिल है।सोमवार को शिक्षा प्रेरक संगठन उत्तराखंड के बैनर तले शिक्षा प्रेरक परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए सचिवालय के लिए निकले। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सचिवालय से पहले प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। संगठन की अध्यक्ष सुनीता पंवार ने बताया शिक्षकों को राज्य कर्मचारी में समायोजित किया जाए। उपनल व आउटसोर्स के माध्यम से अन्य विभागों में समायोजित किया जाए।
प्राथमिक विद्यालय में प्री प्राइमरी की कक्षा शुरू कर शिक्षकों को नियुक्त किया जाए। बताया प्रदेश में करीब साढ़े पांच हजार शिक्षा प्रेरक हैं। जो वर्ष 2009 से स्कूलों में कार्यरत थे। सरकार ने उन्हें 2018 में हटा दिया था। शिक्षकों ने बीएलओ, साक्षर भारत मिशन, जनधन खाते खुलवाने में अपनी सेवाएं दी है। बताया मांग पूरी न होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अरविंद जोशी, सकल चंद आर्य, महेश चन्द्र मिश्रा, बलवंत रावत, पूनम रावत, सुशीला बिष्ट आदि मौजूद रहे।





