कांग्रेस के अधिवेशन से पहले ईडी का एक्शन, छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के घर रेड
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का अखिल भारतीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाना है। इसे लेकर कांग्रेस की तैयारी जोरशोर से चल रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में ईडी के माध्यम से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को पर्वतन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में करीब एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घरों में छापे की कार्रवाई आरंभ कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोमवार सुबह 5 बजे ईडी की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है। बता दें कि 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होना है। उससे पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। राज्य में पहले भी ईडी की टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पहली बार सीधे तौर पर कांग्रेसी नेताओं के घर पर टीम ने छापा मारा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह सहित कई अन्य के घरों और प्रतिष्ठानों में ये छापेमारी चल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
24 फरवरी से होगा कांग्रेस का अधिवेशन
आगामी कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी का महा अधिवेशन होने जा रहा है। से अधिवेशन 24 फरवरी को शुरू होगा, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा। इसके पहले प्रदेश में बड़े स्तर पर कांग्रेस नेताओं के घर ईडी का छापा पड़ना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले बड़े स्तर पर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की रेड से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।