कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में देरी होने पर यदि लक्षण हों तो खाए ये दवा, चिकित्सालयों में मिलेगी मुफ्त किट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देरी से आने पर अब स्वास्थ्य महकमा लक्षण वाले लोगों को दवा की किट देने जा रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देरी से आने पर अब स्वास्थ्य महकमा लक्षण वाले लोगों को दवा की किट देने जा रहा है। ताकी समय से उपचार हो सके। इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने समस्त सीएमओ और सीएमएस को आदेश जारी कर किट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है।
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक चिकित्सालय में लक्षणयुक्त व्यक्ति जांच को आ रहे हैं। बढ़ते रोगियों के कारण जांच रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। ऐसे में लक्षणयुक्त व्यक्तियों को उपचार के लिए औषधियां देना सुनिश्चित करें। इससे पहले से पैक कर लिया जाए।
ये हैं औषधि

आदेश में कहा गया है कि औषधि लेने का तरीका लोगों को बताया जाएगा। साथ ही उन्हें
कोरोना से बचाव के तरीके मास्क पहनना, बार बार हाथ धोना, सामाजिक दूरी के लिए भी जागरूक किया जाए। सलाह दी गई कि लक्षण वाले व्यक्ति प्रतिदिन पांच लीटर गुनगुना पानी पीने के साथ ही दिन में तीन बार भाप लें। आठ घंटे सोएं और 45 मिनट व्यायाम करें।





