एक दिन में भारत में आए तीन भूकंप, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और मणिपुर थर्राए
17 दिसंबर की देर रात हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप 11 बजकर 46 मिनट पर आया। इसका केंद्र रेवाड़ी हरियाणा में 25 किलोमीटर जमीन के अंदर था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्कैल में 4.2 आंकी गई। भूकंप के झटके इतने जोर के थे कि लोग घरों से बाहर भाग निकले। हालांकि कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है। ये झटके नोएडा और गाजियाबाद में भी लोगों को महसूस हुए। देर रात ही लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों को वाट्सएप ग्रुप के जरिये उनकी कुशलता पूछने के संदेश भेजने शुरू कर दिए थे।
17 दिसंबर के दिन देश में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में आया ये तीसरा भूकंप था। इससे पहले मणिपुर के चुराचांदपुर में रात 10 बजकर तीन मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि मणिपुर और आसाम में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 36 किलोमीटर था। वहीं, कल ही राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 11.36 पर आए इस भूकंप का केंद्र सीकर राजस्थान में जमीन के भीतर पांच किलोमीटर की दूरी पर था। इसकी तीव्रता 3.00 थी।
अप्रैल के बाद दिल्ली एनसीआर में 15 से अधिक बार आए भूकंप
इससे पहले 2 दिसंबर को तड़के दिल्ली-एनसीआर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद में भूकंप का केंद्र था। सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया था। इस साल दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अप्रैल के बाद दिल्ली-एनसीआर में इस बार 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही था।
आ सकता है बड़ा भूकंप
देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहले ही आशंका जता चुके हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। भूकंप की निगरानी करने वाली देश की सर्वोच्च संस्था द नेशनल सेंटर ऑफ सीसमोलॉजी ने बताया कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।