फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी के लिए अपने घर से बना खाना लेकर पहुंच रहे बाहुबली, खुशी से अमिताभ ने दी ये प्रतिक्रिया
वैजयंती मूवीज की आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर नाग अश्विन कर रहे है। उन्हें उनकी तमिल फिल्म ‘महनती’ के लिए जबरदस्त तारीफ मिली थी। नए प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोडक्शन टीम ने एक पूरी नई दुनिया ही बना दी है। फिल्म का भव्य सेट बना है और दोनों ही दिग्गजों ने शूटिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन बाहुबली प्रभास की मेहमाननवाजी से गदगद हो रहे हैं।
बिग बी ने एक ट्वीट किया कि-बाहुबली प्रभास, आपकी दरियादिली कमाल की है। आप मेरे लिए घर का बना खाना लाते हैं। बहुत ही जायकेदार। आप मुझे इतना ढेर सारा खाना भेजते हैं, जिसे एक सेना को खिलाया जा सकता है। स्पेशल कुकीज भी। शानदार से परे और आपकी तारीफ के लिए भी शब्द नहीं है।
T 4198 – ‘Bahubali’ Prabhas .. your generosity is beyond measure .. you bring me home cooked food, beyond delicious .. you send me quantity beyond measure .. could have fed an Army ..
the special cookies .. beyond scrumptious ..
And your compliments beyond digestible ?— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 20, 2022
इस तरह उनके खाने की अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त तारीफ की। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर कहा कि -पहला दिन, पहला शॉट, ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी प्रतिभा। उनकी अत्यधिक विनम्रता और चारो तरफ फैली उनकी शख्सियत के साथ रहना सम्मान की बात है। सीखने के लिए आत्मसात रहना।
View this post on Instagram
उधर, दूसरी ओर इसे सपने के सच होने का क्षण बताते हुए प्रभास ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने 1975 की उनकी प्रसिद्ध फिल्म दीवार से अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि-यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। महान अमिताभ बच्चन सर के साथ आज प्रोजेक्ट के का पहला शॉट पूरा किया। वैजयंती मूवीज का प्रोजेक्ट के 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।