आपरेशन के दौरान चिकित्सकों का सिर चकराया, मरीज के पेट से निकाली 63 चम्मच
मरीज के परिजनों ने शामली के नशा मुक्ति केंद्र में युवक को जबरन चम्मच खिलाने की बात बताई है। मुजफ्फरनगर में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें इस घटना को जो भी व्यक्ति सुन रहा है वह आश्चर्यचकित हो रहा है। शहर के भोपा रोड स्थित एक निजी हास्पिटल में आपरेशन के दौरान चिकित्सक ने एक मरीज के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकाली। आपरेशन के बाद से मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार यहां ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राकेश खुराना ने बताया कि करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चला और फिलहाल युवक आईसीयू में भर्ती है। यह रोगी युवक एक साल से चम्मच खा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नशामुक्ति केंद्र में था भर्ती
दरअसल जानकारी के मुताबिक, थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है। जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि जनपद शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय को लगभग पाँच महीने पहले भर्ती कराया गया था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे उसके परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आखिर कैसे पहुंच गई पेट में चम्मच
अब सवाल ये उठता है कि इतनी चम्मच आखिरकार विजय के पेट में कैसे गई. क्योंकि सामान्य ये संभव नहीं कि कोई व्यक्ति खाने के साथ चम्मच भी खा जाए। मगर विजय के परिजनों का आरोप हैं कि उसको नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ द्वारा जबरन चम्मच खिलाई गई। मगर पीड़ित द्वारा अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बना हुआ है रहस्य
पेट मे इतनी संख्या में चम्मच का मिलना एक रहस्य बना हुआ हैं। हालांकि यह जांच का विषय होगा कि आखिर विजय के पेट में 63 चम्मच कैसे गई। मगर यह बात सत्य है की विजय अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है और उसके पेट से निकली। ये चम्मच भी उसके परिजनों के पास ही है। वहीं डॉक्टर ने कहा कि उसके लिए सबसे पहले मरीज की जान बचाना है। मरीज की हालत अभी खतरे में है। इसलिए जब तक मरीज सामान्य नहीं हो जाता तब तक वह इस मामले में मीडिया के सामने नहीं आएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।