चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने एआरटीओ की टीम को रौंदा, दो की मौत, चालक फरार
हचाआ जा रहा है कि जयसिंहपुर के उघरपुर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान यह वारदात हुई। सुल्तानपुर एआरटीओ की टीम आज सुबह चेकिंग करके वापस आ रहे थी। तभी उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया। इस संबंध में एआरटीओ ने बताया कि कादीपुर सुलतानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के पास टॉइलट करने के लिए गाड़ी रुकवाई थी। उसी दौरान एक ट्रक ने प्रवर्तन दल की खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। एआरटीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलवार की सुबह एआरटीओ की टीम चेकिंग करके कादीपुर की तरफ से मुख्यालय की ओर आ रही थी। उघरपुर के पास चालक ने सरकारी बोलेरो गाड़ी को सड़क किनारे लगा दिया और लघुशंका करने लगा। आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ़्तार आ रही रायबरेली नंबर के ट्रक ने चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह को रौंद दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए। चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। मृतक मोबिन शास्त्री नगर कोतवाली नगर व सिपाही अरुण सिह बीकेटी लखनऊ का रहने वाला था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।