कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर पलटा, एक श्रमिक की मौत, 17 घायल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र में कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर पलटने से उसमें सवार एक श्रमिक की दबने से मौत हो गई। वहीं, उसमें सवार करीब 17 श्रमिक घायल हो गए।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर क्षेत्र में कोसी नदी में उपखनिज से भरा डंपर पलटने से उसमें सवार एक श्रमिक की दबने से मौत हो गई। वहीं, उसमें सवार करीब 17 श्रमिक घायल हो गए। सभी घायलों का रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसा अपराह्न करीब तीन बजे का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कोसी नदी में कठिया पुल के समीप खड़ंजा क्षेत्र में उप खनिज से ला डंपर क्रशर की ओर लौट रहा ता। तभी चालक संतुलन खो बैठा और डंपर नदी क्षेत्र में ही पलट गया। इस डंपर में 25 से 30 श्रमिक बैठे थे। लोगों की चीख पुकार मचने पर आसपास के श्रमिक मदद के लिए मौके की तरफ दौड़े। हादसे में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के ग्राम दादो निवासी रमेश की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे के दौरान डंपर में बैठे श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। नदी में मौजूद श्रमिकों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में घायल 17 लोगों को सयुंक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। सभी का उपचार चल रहा है। घायलों में घायल 15 श्रमिक अलीगढ़ के हैं। सूचना के बाद एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, कोतवाल अबु कलाम मौके पर पहुंचे। बाद में उन्होंने घायलों का हाल जानने के साथ चिकित्सालय प्रबंधन को श्रमिको के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।