वैल्यू बेस्ड एजुकेशन के बलबूते एसआरएचयू दुनिया के चुनिंदा संस्थानों में शामिलः डॉ. आरौन
देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक इजरायल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ. आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का दूसरा दिन भी यादगार रहा। डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने एसआरएचयू के पीजी स्टूडेंट्स, पीएचडी स्कॉलर व समस्त फैकल्टी से संवाद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को एसआरएचयू में वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ के दूसरे दिन को दो सेशन आयोजित किए गए। संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर लेक्चर सीरीज का शुभारंभ किया गया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने स्मृति चिह्न देकर डॉ.आरौन चिहानौवेयर सम्मानित किया। एसएससी ऑडिटोरिय में दोपहर 12 से 01 के बीच पहले सेशन के लेक्चर का लेक्चर का टॉपिक ‘साइंस एंड मेडिसिन- ए प्राइसलेस जर्नी’ रहा। इसमें डॉ.आरौन ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के पीजी छात्र-छात्राओं, पीएचडी स्कॉलर से संवाद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान दौरान प्रतिकुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.राकेश कुमार, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा सहित समस्त कॉलेजों के डीन व प्रिसिंपल आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. आरौन ने ग्राम्य विकास संस्थान के कामकाज को सराहा
एसआरएचयू कैंपस में स्थित ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई) का भी नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने भ्रमण किया। इस दौरान आरडीआई निदेशक बी.मैथिली ने उन्हें आरडीआई की ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, स्वरोजगार व पेयजल उपलब्ध्ता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ.आरौन आरडीआई की ओर से किए जा रहे कार्यों से प्रभावित दिखे और उन्हें संस्थान की सराहना की। इस दौरान प्रति-कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.राजीव बिजल्वाण, सतीश रुपानी, सुनील खंडूड़ी, डॉ.वीडी सेमवाल, नीलम पांडे आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन हॉस्पिटल के कैंसर विंग व डायग्नोस्टिक लैब का किया निरीक्षण
आरडीआई के बाद डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने हिमालयन हॉस्पिटल के कैंसर विंग का भी दौरा किया। उन्होंने हॉस्पिटल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.विपुल नौटियाल, डॉ. दुष्यंत गौड़ आदि मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ.आरौन चिहानौवेयर का परिचय
01 अक्टूबर 1947 को जन्मे डॉ.आरौन चिहानौवेयर एक इजरायली विज्ञानी हैं। उन्हें वर्ष 2004 में अवराम हर्शको और इरविन रोज के साथ संयुक्त रूप से रसायन शास्त्र में उल्लेखनीय शोध के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह वर्तमान में इजरायल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हाइफा में मेडिसिन फेकल्टी में प्रोफेसर हैं। इसके अतिरिक्त डॉ.आरौन चिहानौवेयर इजरायल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज, द यूरोपियन मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (EMBO), अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (फॉरेन फेलो), अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (NAS) सहित विभिन्न एकेडमियों के सदस्य हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।